जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा की फिल्म ‘जोकर 2’ का फर्स्ट रिव्यू आ गया है। इसका वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ है, जहां दर्शकों ने 11 मिनट तक खड़े होकर फिल्म के लिए तालियां बजाई हैं। हालांकि, जो रिव्यूज आए हैं उनमें यह मात खाती दिख रही है।
जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा की फिल्म ‘जोकर: फोली अ दु’ यानी ‘जोकर 2’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। पांच महीने पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसने इसको लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी। अब इस फिल्म का पहला रिव्यू या ये कहें कि फिल्म देखकर लोगों की पहली प्रतिक्रिया भी आ गई है। 81वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘जोकर 2’ का प्रीमियर हुआ। दिलचस्प है कि फिल्म खत्म होने के बाद 11 मिनट तक दर्शक खड़े होकर तालियां बजाते रह गए।
टॉड फिलिप्स के डायरेक्शन में बनी ‘जोकर: फोली अ दु’ एक म्यूजिकल-साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, साला ग्रांडे में फिल्म के बाद जोकिन फीनिक्स, लेडी गागा और टॉड को भीड़ घेर लिया। सब उन्हें बधाई देने लगे। पूरे 10.50 मिनट तक दर्शकों ने थिएटर में खड़े होकर तालियां बजाईं ।
वीडियो: ‘जोकर 2’ देखने के बाद तालियों की गूंज – रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि थिएटर रूम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दर्शक ‘जोकर’ के थीम सॉन्ग की धुन गाते रहे, वहीं लेडी गागा की भी जमकर तारीफ हुई।
हॉलीवुड रिपोर्टर ने लिखा- बेहद उदास है फिल्म – हालांकि, तालियों की गूंज के बीच कुछ लोगों को फिल्म बहुत पसंद नहीं आई। ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ ने फिल्म की समीक्षा करते हुए लिखा, ‘फिल्म में लेडी गागा में एक सम्मोहन है। वह इसे जीवंत बनाती हैं। लेकिन ‘जोकर 2′ को बेहद उदास कहा जा सकता है। बेहद जरूरत थी कि इसमें बीच-बीच में गाने डाले जाएं।’
‘द गार्डियन’ ने की जोकिन फीनिक्स की तारीफ – इसी तरह ‘द गार्डियन’ ने अपने रिव्यू में लिखा है कि जोकिन फीनिक्स की परफॉर्मेंस को ‘पहले की तरह ही सिंगल-नोट’ है। इसमें कहा गया है कि फिल्म में उनकी मौजूदगी उतनी ही दमदार है, जितनी पहली वाली में थी।
Home / Entertainment / वेनिस फिल्म फेस्टिवल में 11 मिनट बजती रही तालियां, पर यहां मात खा गई ‘जोकर 2’