भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि भारत एक मजबूत कंटेंट क्रिएटर्स इकोनॉमी (सामग्री निर्माता अर्थव्यवस्था) विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के उद्घाटन समारोह में वीडियो संदेश के जरिए अपने संबोधन में मंत्री ने इस साल के फिल्म महोत्सव में सम्मिलित सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
यह महोत्सव आठ दिनों तक पणजी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 19 वर्ल्ड और इंटरनेशनल प्रीमियर, 43 एशियाई प्रीमियर और 109 भारतीय प्रीमियर फिल्में दिखाई जाएंगी।
मंत्री ने कहा- “आईएफएफआई भारत में फिल्म उद्योग के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन चुका है। इस समय भारत कंटेंट क्रिएटर्स इकोनॉमी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। लोग अब बहुत ही अभिनव सामग्री तैयार कर रहे हैं, जो भारत की समृद्ध धरोहर, भोजन और संस्कृति को प्रदर्शित कर रही है। तकनीक के साथ भारत कंटेंट क्रिएटर्स की अर्थव्यवस्था के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि महोत्सव में उपस्थित लोग नए साझेदारी बनाने और नए विचारों को आकार देने में मदद करेंगे।
उद्घाटन समारोह में भारतीय सिनेमा के चार महान हस्तियों- राज कपूर, मोहम्मद रफी, तपन सिन्हा और अक्किनेनी नागेश्वर राव को उनकी शताब्दी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई।
गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने कहा कि 2004 से 2024 तक आईएफएफआई गोवा में आयोजित हो रहा है। पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर ने आईएफएफआई को गोवा लाने का काम किया था और तब से आईएफएफी और गोवा एक साथ जुड़ गए हैं। यह महोत्सव राज्य में फिल्म स्क्रीनिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने में मदद करता है।
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने वीडियो संदेश के जरिए कहा कि अब भारतीय सिनेमा केवल क्षेत्रीय नहीं रहा, बल्कि यह अब भारत और पूरी दुनिया का सिनेमा बन चुका है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार भारतीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। मुरुगन ने बताया कि फिल्म प्रोड्यूसर्स को शूटिंग की मंजूरी के लिए विभिन्न एजेंसियों से संपर्क करने से बचाने के लिए फिल्म फैसिलिटेशन ऑफिस स्थापित किया गया है। इसके अलावा सिनेमैटोग्राफ एक्ट में संशोधन का काम जारी है ताकि निर्माताओं को पायरेसी से सुरक्षा मिल सके।
फेस्टिवल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई फिल्म “The Better Man” से हुई, जो ब्रिटिश पॉप आइकन रॉबी विलियम्स के जीवन पर आधारित एक सिनेमाई श्रद्धांजलि है। इसे माइकल ग्रेसी ने निर्देशित किया है।
Home / Uncategorized / गोवा में शुरू हुआ IFFI 2024, महोत्सव में होंगे 19 वर्ल्ड और 43 एशियाई प्रीमियर