Friday , November 22 2024 5:47 AM
Home / Spirituality / Basant Panchami 2021: मंद बुद्धि है आपका भी बच्चा, तो करें ये उपाय

Basant Panchami 2021: मंद बुद्धि है आपका भी बच्चा, तो करें ये उपाय


16 फरवरी, 2021 यानि मंगलवार के दिन बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। सनातन धर्म में इस त्यौहार को भी हिंदू धर्म के अन्य त्यौहारों की ही तरह महत्व प्राप्त है। धार्मिक मान्यताएं हैं कि इस दिन देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। तो वहीं ज्योतिष विशेषज्ञ बताते हैं कि इस दौरान विभिन्न प्रकार के उपाय करने से जातक के जीवन की तमाम समस्याएं दूर होने लगती हैं। जी हां, ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से न केवल व्यक्ति के जीवन की परेशानियां कम होती हैं बल्कि जातक की कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति भी ठीक हो जाती है। तो चलिए जानते हैं बसंत पंचमी को किए जाने वाले खास उपाय, जिससे आपकी कई प्रकार की कामनाएं पूरी हो सकती हैं।
अक्सर लोगों को कहते सुना जाता है कि अधक मेहनत करने के बाद भी उन्हें अपने जीवन में सफलता की जगह असफलता प्राप्त होती है। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे में जातक को बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की प्रतिमा या चित्र की पूजा करते हुए सफेद चंदन का तिलक कर देवी सरस्वती का चित्र अपने घर या कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए।
शास्त्रों में देवी सरस्वती को विद्या व ज्ञान की देवी कहा जाता है। यही कारण है कि लगभग स्कूलों व कॉलेजों में देवी सरस्वती की प्रतिमा लगी होती है व विधि वत रूप से इनकी पूजा होती है। कहा जाता है अगर कोई बच्चा मंद बुद्धि हो, या किसी बच्चे का पढ़ाई में मन न लगता हो उसे देवी सरस्वती को सफेद चंदन अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा पढ़ाई में कमजोर बच्चे के दाहिने हाथ में नीले धागे में इसी सफेद चंदन के दाने डालकर बांध दें।
जिन लोगों की कुंडली में राहु की महादशा चल रही हो तो देवी सरस्वती की कृपा पाने के लिए इनकी विधि विधान से पूजा करने के बाद गुग्गल और कपूर की धूनि दें और मिष्ठान बांटें।
इसके अलावा अगर किसी के घर में कोई सदस्य हो जो अधिकतर रूप से बीमार रहता हो तो ऐसी स्थिति में एक नारियल लेकर और कुछ सफ़ेद मिठाई मां सरस्वती को भोग के रूप में अर्पित करें। बाद में इसे जलधारा में प्रवाह कर दें, बीमार व्यक्ति अपने रोग से मुक्त हो जाता है।