आज 4 मार्च को हॉलीवुड के उस स्टार का बर्थडे है जिसके फैन बॉलीवुड में भी खूब हैं। ये स्टार कोई और नहीं बल्कि ‘आयरन मैन’ फेम सुपरस्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर हैं जो आज मंगलवार को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने असली नाम से अधिक फैन्स के बीच वो अपने किरदार वाले नाम से फेमस हैं और बच्चा-बच्चा उन्हें ‘आयरन मैन’ के नाम से ही जानता है। आइए, रॉबर्ट डाउनी जूनियर के बर्थडे पर हम उनके बारे में जानते हैं वो बातें जो शायद इससे पहले आपने न पढ़ी हो।
फिल्मी बैकग्राउंड होने का नुकसान भी हुआ – ‘मार्वल स्टूडियोज’ की सुपरहिट फिल्मों में टोनी स्टार्क यानी आयरमैन के रोल से मशहूर हैं रॉबर्ट डाउनी जूनियर जिनका जन्म मैनहैटन, न्यू यॉर्क में हुआ। रॉबर्ट फिल्मी बैकग्राउंड से ही आते हैं और उनके पिता रॉबर्ट डाउनी सीनियर का फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम था। उनकी मां Elsie Ann Ford भी फेमस एक्ट्रेस रही हैं। उनके पिता ने इंडस्ट्री में बतौर प्रड्यूसर काम किया है। पर्दे पर हर मुश्किल को झट से सुलझा लेने वाले ‘आयरन मैन’ को रियल लाइफ में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
5 साल की उम्र में मिली पहली फिल्म – 4 अप्रैल 1965 को जन्मे रॉबर्ट डाउनी जूनियर तब केवल 5 साल के थे जब वे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहली फिल्म में नजर आए थे। ये फिल्म थी साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म ‘पाउंड’ जिसमें उन्होंने ‘पपी’ का रोल किया था।
ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं रॉबर्ट डाउनी जूनियर – रॉबर्ट डाउनी जूनियर ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं। चाइनीज मार्शल आर्ट्स Wing Chun kung fu में उन्हें ब्लैक बेल्ट हासिल है। वह करीब 20 साल की उम्र से ये सीख रहे हैं और आज भी इसे प्रैक्टिस में रखा है।
एक टैलेंटेड म्यूजिशियन भी हैं रॉबर्ट – आपको शायद ये पता न हो कि रॉबर्ट केवल एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक टैलेंटेड म्यूजिशियन भी हैं। वो गाते भी शानदार हैं और गिटार, पियानो और ड्रम्स भी बजाना उन्हें खूब आता है। उन्होंने अपना खुद का ऐल्बम The Futurist भी रिलीज किया था, जिसे उन्होंने खुद ही लिखा और प्रड्यूस भी किया था।
फिल्ममेकर पिता की गलत परवरिश के शिकार – रॉबर्ट डाउनी जूनियर ड्रग्स अडिक्शन के भी चपेट में आ गए थे। इस वजह से कई बार उन्हें रिहैब के भी चक्कर काटने पड़े थे। उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘Sr.’ में फिल्ममेकर पिता की गलत परवरिश के बारे में बताया भी गया है। इसमें कुछ ऐसे पुराने क्लिप्स हैं जिसमें उनके पिता खुद अपनी गलती स्वीकार की थी कि उन्होंने अपने बेटे को 6 साल की उम्र में ड्रग्स लेना सिखाया था। उनके इसी ड्रग्स की लत की वजह से पहली वाइफ देबोराह फॉकनर ने उन्हें तलाक भी दे दिया था।
चबाए हुअ च्यूइंगम की नीलामी, लाखों में कीमत – हाल ही में रॉबर्ट डाउनी जूनियर को लेकर एक मजेदार खबर सुर्खियों में रही है। इसमें बताया गया है कि ऑनलाइन वेबसाइड eBay पर रॉबर्ट डाउनी जूनियर के चबाए हुअ च्यूइंगम की नीलामी हो रही है और वो भी लाखों रुपये में। बताया गया है कि एक्टर ने किसी इवेंट में उस च्यूइंगम को चबाकर फेंक दिया था जिसे किसी ने वेबसाइट पर नीलामी के लिए डाल दिया है।
Home / Entertainment / आयरन मैन फेम Robert Downey Jr को 6 साल की उम्र से पिता देने लगे थे ड्रग्स, 5 साल की उम्र में की पहली फिल्म