इन दिनों सोशल मीडिया पर हर तरफ क्रिस्टोफर नोलन की खूब चर्चा है। उनकी फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है। भारत में भी इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। आलम यह है कि देश में फिल्म की टिकटें मल्टीप्लेक्स में 2400 रुपये तक में बिक रही हैं। जाहिर है, ऐसे में आपकी भी दिलचस्पी बढ़ी होगी कि आखिर ‘Oppenheimer’ में ऐसा क्या है, और क्रिस्टोफर नोलन में ऐसी क्या बात है कि उनके नाम से ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर जाती हैं।
Who was J. Robert Oppenheimer: सबसे पहली जानकारी तो ये कि ‘ओपेनहाइमर’ अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक है। ओपेनहाइमर ने ही अमेरिका के लिए पहला परमाणु बम तैयार किया था। वह ‘मैनहट्टन प्रोजेक्ट’ के हेड थे, जिसका मकसद जर्मनी से पहले अमेरिका के लिए परमाणु हथियार बनाना था। फिल्म उनकी जिंदगी, परमाणु हथियार बनाने के पीछे उनकी सोच, हथियार बनाने के दौरान उनके ‘डर’ को भी दिखाती है, जो यह समझ गए थे कि यह ‘सुरक्षा’ से ज्यादा ‘तबाही’ का सामान है।
जानिए कौन हैं क्रिस्टोफर नोलन- Who is Christopher Nolan: अब बात करते हैं क्रिस्टोफर एडवर्ड नोलन की है। साल 1970 में 30 जुलाई को पैदा हुए नोलन एक ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्ममेकर हैं। वह पर्दे पर मुश्किल और जटिल कहानी कहने के लिए जाने जाते हैं। क्रिस्टोफर नोलन की गिनती 21वीं सदी के सबसे बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर्स में होती है। पांच ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन, पांच बाफ्टा अवॉर्ड नॉमिनेशन और छह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड नॉमिनेशन पा चुके क्रिस्टोफर नोलन को 2015 में ‘टाइम’ मैगजीन ने ‘दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों’ की लिस्ट में शामिल किया था। साल 2019 में उन्हें उनके योगदान के लिए ‘कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ चुना गया।
Home / Entertainment / कौन हैं Christopher Nolan, ‘ओपेनहाइमर’ के लिए क्यों मचा है इतना हल्ला! आपके सवालों के जवाब यहां हैं