Friday , November 22 2024 12:03 AM
Home / Entertainment / हॉलीवुड में हड़ताल की वजह से एमी अवॉर्ड्स की डेट बढ़ी, दो दशक में कभी नहीं हुआ ऐसा हाल

हॉलीवुड में हड़ताल की वजह से एमी अवॉर्ड्स की डेट बढ़ी, दो दशक में कभी नहीं हुआ ऐसा हाल


हॉलीवुड में इन दिनों राइटर्स और ऐक्टर्स की हड़ताल का असर फिल्म इंडस्ट्री और इससे जुड़े इवेंट्स पर भी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि इसी हड़ताल की वजह से 75वां एमी अवॉर्ड्स पोस्टपोन किया गया है। इस हड़ताल की वजह से कई फिल्में भी अटक गई हैं। Los Angeles Times की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान का हिस्सा रहे एक सूत्र ने बताया है कि ये 75वां एमी अवॉर्ड्स अब अगले साल जनवरी 2024 में आयोजित होगा।
बता दें कि पहले ये सेरिमनी 18 सितम्बर को आयोजित होनी थी। लॉस एंजिलिस टाइम्स ने बताया कि जनवरी की ये तारीख स्टूडियो और गिल्ड के बीच विवादों का हल होने पर निर्भर है। बताया जा रहा है कि जब तक हॉलिवुड में राइटर्स की यूनियन (राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका) और ऐक्टर्स की यूनियन (SAG-AFTRA) की हड़ताल चल रही है, तब तक एमी अवॉर्ड्स नहीं होंगे। बता दें कि स्टूडियो के साथ बात नहीं बनने पर हॉलीवुड एक्टर्स इस महीने की शुरुआत में ही हड़ताल पर चले गए। इसमें कई फिल्म और टेलिविजन लेखक भी शामिल हो गए, जो मई से ही धरना पर हैं और कई शो और फिल्में बीच में ही लटक गई हैं।
कई शोज़ और फिल्में बीच में अटक गई हैं – स्टूडियो के साथ बातचीत टूटने के बाद हॉलीवुड एक्टर्स इस महीने की शुरुआत में हड़ताल पर चले गए, फिल्म और टेलीविजन लेखक भी इसमें शामिल हैं, जो मई से ही धरना दे रहे हैं और जिसकी वजह से कई शोज़ और फिल्में बीच में अटक गई हैं।
टेलीविज़न में इस बेस्ट सम्मान के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा कर्मचारियों के एक समूह द्वारा सामूहिक रूप से काम बंद करने की घोषणा से लगभग दो सप्ताह पहले की गई थी। उम्मीद की जा रही थी कि हड़ताल की वजह से ये समारोह सितंबर की तारीख से अधिक आगे जाएगी। वरायटी ने गुरुवार को रिपोर्ट दी थी कि Emmys Awards के वेंडर्स को तारीख में बदलाव के बारे में जानकारी दी जा चुकी है।
बीते दो दशक में कभी पोस्टपोन नहीं हुआ हुआ ये अवॉर्ड्स शो – बताया जाता है कि इससे पहले एमी अवॉर्ड्स बीते 2 दशक में कभी पोस्टपोन नहीं हुआ। साल 2001 में ऐसा तब हुआ था जह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमला हुआ था और इस वजह से इसे पोस्टपोन किया गया था। उस साल इस सेरिमनी को नवंबर में आयोजित किया गया था।
भारतीय मूल की पद्म लक्ष्मी भी हैं नॉमिनेटेड – बता दें कि इस अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटे सदस्यों में भारतीय मूल की पद्म लक्ष्मी भी शामिल हैं। पद्म लक्ष्मी को ‘टॉप शेफ’ के लिए एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है और मजेदार ये है कि ये उनका तीसरा एमी नॉमिनेशन है।
क्यों हो रहा हॉलीवुड में हड़ताल – हॉलीवुड लेखकों का संघ WGA (Writers Guild of America) करीब 2 महीने से हड़ताल पर है। जुलाई में कलाकारों के संघ SAG.AFTRA ( American Federation of Television and Radio Artists )भी अपने लेखक साथियों के समर्थन में उतर आया और हड़ताल की घोषणा की। हॉलीवुड के लगभग तमाम एक्टर्स SAG.AFTRA के सदस्य हैं। हड़ताल के पीछे इनकी मांग ये है कि वेब सीरीज के लिए भी लेखकों को फिल्मों और टीवी शो की तरह पैसे मिलें। इसके अलावा पेंशन और हेल्थ फंड को बेहतर किए जाने की भी मांग हैं और AI के दौर में इनके काम पर असर न पड़ने की भी मांग है।