ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे कई अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस सैंद्रा बुलॉक के लॉन्ग टाइम पार्टनर ब्रायन रैंडल का निधन हो गया। ब्रायन पिछले तीन साल से नर्वस सिस्टम डिजीज (Amyotrophic Lateral Sclerosis- ALS) से लड़ रहे थे। ये एक तरह की ऐसी बीमारी है जो ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड के नर्वस सिस्टम को पूरी तरह से तोड़ देती है। इसमें मरीजों का अपने मसल्स पर कंट्रोल खत्म हो जाता है और वक्त के साथ ये बहुत ही भयानक होता जाता है।
ब्रायन रैंडल (57) पेशे से फोटोग्राफर थे और साल 2015 से सैंड्रा बुलॉक के साथ वो रिलेशनशिप में थे। ब्रायन की फैमिली ने ‘The Times’ को स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि तीन साल तक ALS से लड़ने के बाद 5 अगस्त को ब्रायन का निधन हो गया। इस बयान में कहा गया है कि ब्रायन अपनी इस बीमारी को प्राइवेट रखना चाहते थे और उनके इस रिक्वेस्ट का उन्होंने ध्यान रखा।
फैमिली ने कहा- फूलों की जगह ALS Association के लिए दें डोनेशन – रेंडल फैमिली ने इस वक्त अपने लिए प्राइवेसी की मांग की है और ये भी रिक्वेस्ट किया है कि उनके लिए फूलों की जगह अगर चाहें तो लोग ALS Association और the Massachusetts General Hospital के नाम डोनेशन कर सकते हैं।
Home / Entertainment / Sandra Bullock के पार्टनर Bryan Randall का निधन, बेहद डरावनी है ये बीमारी जिसने 3 साल बाद ले ली उनकी जान