कनाडाई रैपर टोरी लेनेज को 2020 में हिप-हॉप स्टार मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के जुर्म में मंगलवार, 8 अगस्त को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। इस घटना पर सात महीने बाद फैसला आया है। दो दिनों तक चली सुनवाई के बाद लॉस एंजेलिस सुपीरियर कोर्ट के जज ने टोरी लेनेज को सजा सुनाई।
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2020 में काइली जेनर ने एक पूल पार्टी आयोजित की थी, जिसमें Tory Lanez और मेगन थे स्टैलियन भी मौजूद थीं। वहां टोरी और मेगन के बीच बहस हो गई और इस दौरान टोरी यानी डेस्टार पीटरसन ने मेगन के पैर में गोली मार दी थी।
मेगन की हुई थी सर्जरी, हॉस्पिटल में कटे दिन – इसके बाद मेगन के पैर की सर्जरी करनी पड़ी थी, और वह चार दिन तक हॉस्पिटल में रही थीं। इसके बाद भी मेगन चल नहीं पाईं। हालांकि फिजियोथैरेपी से उन्हें काफी मदद मिली और फिर वह चलने में समर्थ हुईं।
टोरी लेनेज बोले- हां मैंने गलत किया था – Tory Lanez ने सजा के दौरान कबूल किया कि उन्होंने Megan Thee Stallion के साथ गलत किया था। साथ ही कहा कि वह मेगन को दोस्त मानते हैं। प्रॉसिक्यूशन ने टोरी लेनेज के लिए 13 साल की सजा की मांग की थी, लेकिन जज ने 10 साल की सजा सुनाई।
3 मामलों में दोषी पाए गए टोरी लेनेज – दिसंबर 2022 में टोरी लेनेज को तीन मामलों में दोषी पाया गया था। इनमें किसी वाहन में लोडेड और बिना लाइसेंस की बंदूक रखना, सेमीऑटोमेटिक हैंडगन से हमला करना और घोर लापरवाही के साथ बंदूक चलाना शामिल हैं।
Home / Entertainment / कनाडा के रैपर-सिंगर Tory Lanez को मिली 10 साल की जेल की सजा, तीन साल पहले किया था यह अपराध