Saturday , November 23 2024 12:01 AM
Home / Spirituality / 28 अप्रैल को जरूर करें इन चीजों की Shopping, घर आएंगी धनलक्ष्मी

28 अप्रैल को जरूर करें इन चीजों की Shopping, घर आएंगी धनलक्ष्मी


दीवाली से पहले लोग जमकर शापिंग करते हैं, देवी लक्ष्मी को अपने घर बुलाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाते हैं। अक्षय तृतीया भी देवी लक्ष्मी के प्रिय दिनों में से एक है। इस दिन खरीदी गई कोई भी वस्तु शुभ फल प्रदान करती है। ज्योतिष शास्त्री मानते हैं की, अक्षय तृतीया के पर्व पर की गई खरीदारी लंबे समय तक साथ निभाती है। आईए जानें कौन सा सामान खरीदने से मिलते हैं ढेरों लाभ। रत्न खनिज पदार्थ हैं, जो हमें पृथ्वी के गर्भ से प्राप्त होते हैं। ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का सीधा संबंध ग्रहों से है और ग्रहों का मानव जीवन से। ग्रहों का रंग निश्चित है और तदनुसार प्रत्येक ग्रह के लिए उसी रंग के अनुसार रत्न निर्धारित हैं। माणिक सूर्य का, मोती चंद्रमा का, मूंगा मंगल का, पन्ना बुध का, पुखराज बृहस्पति का, हीरा शुक्र का, नीलम शनि का, गोमेद राहु का और लहसुनिया केतु का रत्न है। किसी भी रत्न की खरीदारी करने से पूर्व वशिष्ठ ज्योतिषी से परामर्श अवश्य कर लें।

सोया भाग्य जागृत करने के लिए रूद्राक्ष, हत्था जोड़ी, आक के गणपति, पारद शिवलिंग, मोर पंख और श्री यंत्र खरीदें।

सोना या सोने के गहने खरीदने से गुड लक आता है।

घर में बरकत के लिए चांदी का सामान या चांदी के गहने खरीदें।

दो व चार पहिया वाहन खरीदने से वह लंबे समय तक साथ निभाते हैं।

बिजली से चलने वाले उपकरण घर-परिवार में अनुकूल प्रभाव देते हैं।

प्रॉपर्टी से संबंधित सौदा करना शुभ फलदायक रहेगा।

शुभ समय देखकर शेयर मार्किट में निवेश करें।

खरीदारी के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त: शुक्रवार दिनांक 28.04.17 – दोपहर 13:40 से शाम 15:34 तक।