वनप्लस अपने पहले फ्लिप फोन, OnePlus V Flip को अगले साल अप्रैल और जून के बीच लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह Samsung Galaxy Z Flip सीरीज को टक्कर देगा। OnePlus V Flip में 5,700 mAh बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है। यह स्लिम डिज़ाइन और बेहतर कैमरा सिस्टम के साथ आएगा।
OnePlus की तरफ से नया प्रोडक्ट मार्केट में लाने की तैयारी की जा रही है। ये काफी खास होने वाला है क्योंकि अभी तक आपने सुना ही होगा कि फोल्डेबल और फ्लिप डिवाइस की मार्केट तेजी से बूम कर रही है। अब इस मार्केट में OnePlus अपना नया प्रोडक्ट लाने की तैयारी कर रहा है। OnePlus V Flip के नाम से ये नया प्रोडक्ट लाया जाएगा। इसमें कई शानदार फीचर्स तो दिए ही जाएंगे, साथ ही ये काफी खास भी होने वाला है। रिपोर्ट से पता चला है कि ये प्रोडक्ट अगले साल अप्रैल से जून के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus का ये पहले फ्लिप फोन होने वाला है।
OnePlus के फ्लिप फोन की सीधी टक्कर Samsung Galaxy Z Flip सीरीज से होने वाली है। प्रीमियम फोन की मार्केट में ये काफी अहम रोल प्ले कर रहा है। Moto Razr और Tecno Flip फोन के बाद ये काफी खास होने वाला है। Oppo Find N5 Flip के बाद OnePlus के इस प्रोडक्ट पर सबकी नजर है। OnePlus डिजाइन के मामले में इसका कोई मुकाबला नहीं है। इसके डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Foldable डिवाइस का नहीं कोई मुकाबला- – फोल्डेबल डिवाइस के बीच इसमें काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। कीमत में भी काफी चीजें नजर आएंगी। इससे पहले OnePlus की तरफ से फोल्डेबल फोन लाया गया था, हालांकि इसे उतनी कामयाबी नहीं मिली थी। अब कंपनी इसमें काफी नए बदलाव कर सकती है और नए बदलाव के बाद इसे दोबारा मार्केट में उतारा जाएगा। ऐसे में ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है। हालांकि सैमसंग की तरफ से पहले ही फोल्डेबल डिवाइस की मार्केट में कब्जा किया जा चुका है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये प्रोडक्ट कैसा आने वाला है।
क्या हो सकते हैं खास फीचर- – OnePlus Flip में 5,700 mAh बैटरी मिलने वाली है। साथ ही वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। स्लिम डिजाइन, बेहतर कैमरा सिस्टम की वजह से ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
Home / Business & Tech / OnePlus देगा सैमसंग को टक्कर ? लॉन्च करने जा रहा Flip Phone, जानें फीचर्स और खासियत