ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार व शनिवार के दिन शिव के रूद्र रूप बजरंगबली की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता है कि हनुमान जी एक ऐसे देवता है जो थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। शनिवार व मंगलवार के दिन जहां बजरंगबली के कुछ उपाय करने से जीवन के सारे कष्ट, संकट मिट जाते हैं। वहीं इस दिन कुछ छोटी-छोटी गलतियां व्यक्ति पर भारी भी पड़ सकती हैं।
आईए जानते हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं-
क्या करें-
शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर, उनके कंधों पर से सिन्दूर लाकर नज़र लगे व्यक्ति को लगाएं तो नज़र का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
मंगलवार के दिन व्रत करें और शाम के समय बूंदी का प्रसाद बाटें। एेसा करने से पैसों की तंगी दूर हो जाती है।
मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके समक्ष 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
बजरंग बली के मस्तक से सिंदुर लेकर सीधे हाथ से माता सीता के चरणों में लगाना चाहिए। शाम के समय इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं।
इस दिन हनुमान जी को भोग लगाएं और कोशिश करें कि वहीं प्रसाद लोगों और बालको में बांटें।
पैसों की तंगी को दूर करने के लिए प्रति मंगलवार और शनिवार को पीपल के 11 पत्तों को तोड़ कर स्वच्छ जल में कुमकुम या चंदन मिलाकर इससे श्रीराम का नाम लिखें और साथ में हनुमान चालीसा का पाठ करें, राम नाम लिखने के बाद इन पत्तों की एक माला बनाएं। इस माला को किसी भी हनुमान जी के मंदिर जाकर वहां बजरंग बली को अर्पित करें। कुछ समय बाद आपको इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेगें।
PunjabKesari
क्या न करें
मंगलवार को अपने बाल व नाख़ून नहीं काटने चाहिए और औरतों को सिर भी नहीं धोना चाहिए।
मंगलवार को तेज़ धार वाली चीजें जैसे चाकू, कैचीं आदि न ख़रीदें और न ही दक्षिण दिशा में कोई भी धार वाली चीज़ रखें।
इस दिन किसी भी प्रकार का मांसाहार न घर में पकाएं और न बाहर से खाएं।