Friday , November 22 2024 7:22 PM
Home / Spirituality / घर में होता रहता है कलह-क्लेश तो ये उपाय ज़रूर अपनाएं

घर में होता रहता है कलह-क्लेश तो ये उपाय ज़रूर अपनाएं


हर कोई चाहता है कि उसके घर में शांति बनी रहे। मगर कुछ घरों में ऐसा नहीं होता। न चाहते हुए भी उनके घर में कलह-क्लेश होता ही रहता है। आपको बता दें कि ज्योतष में इसके लिए कुछ आसान से उपाय और मंत्र बताए गए हैं। इन उपायों को करने से घर में होने वाले छोटे-मोटे सभी झगड़ों से राहत मिलती है।
शनि महाराज प्रत्येक शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष में निवास करते हैं। इस दिन जल में चीनी एवं काला तिल मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करके तीन परिक्रमा करने से शनि प्रसन्न होते हैं।

शनिवार के दिन उड़द दाल की खिचड़ी खाने से भी शनि दोष के कारण प्राप्त होने वाले कष्ट में कमी आती है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में तिल के तेल का दीया जलाने से भी शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है।

सुबह स्नान करने के बाद पीपल को जल अर्पित करें। इसके साथ ही सात परिक्रमा करें। सूर्यास्त के बाद सुनसान स्थान पर लगे पीपल के पास दीपक प्रज्वलित करें। अगर ऐसा न हो तो किसी मंदिर में लगे पीपल के पास भी दीपक प्रज्वलित किया जा सकता है।
शनि के पौराणिक मंत्र
‘ॐ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तण्डसंभुतं नमामि शनैश्चरम।’
इनका कम से कम 108 बार जप करने से शनि के प्रकोप से हमेशा हमेशा के लिए मु्क्ति मिलता है।