Friday , November 22 2024 11:45 PM
Home / Spirituality / शुक्रवार जो व्यक्ति करता है ये काम, भाग्यलक्ष्मी उसके घर की राह पूछती हुई आती हैं

शुक्रवार जो व्यक्ति करता है ये काम, भाग्यलक्ष्मी उसके घर की राह पूछती हुई आती हैं


आपके घर-परिवार में आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं या फिर धन तो बहुत आता है लेकिन टिक नहीं पाता। इसका अर्थ है आपसे धन की देवी नाराज़ हैं। शुक्रवार कुछ खास काम करने से भाग्यलक्ष्मी आपके घर की राह पूछती हुई आएंगी-
हर साल परिवार सहित धार्मिक स्थल पर जाएं। अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर व्यापार, नौकरी में समृद्धि प्रदान करती हैं।
जो व्यक्ति महिलाओं का सम्मान करता है, उस पर भाग्यलक्ष्मी बहुत जल्दी प्रसन्न होती हैं। अपने घर की महिलाओं को विशेष दिन-त्योहार पर उनकी मनपसंद वस्तुएं तोहफे में दें क्योंकि वह सही मायनों में आपके घर की लक्ष्मी हैं, तभी तो शास्त्रों में उन्हें गृहलक्ष्मी कहा जाता है। वो अपनी सूझबूझ और प्रेम से ईंट-पत्थर के मकान को आशियाना बनाती है।
शुक्रवार के दिन संभव हो तो सारा परिवार व्रत रखे अन्यथा माता लक्ष्मी की पूजा जरुर करें।
घर में सुख, संपन्नता और ऐश्वर्य का बसेरा बनाए रखने के लिए वास्तु नियमों को फॉलो करें। जिस स्थान पर वास्तुदोष होता है, वहां धन का अभाव बना रहता है।
कुंडली में शुक्र ग्रह के अशुभ होने से आए दिन घर-परिवार में परेशानियां रहती हैं।
कभी भी रुपए को गिनने के लिए थूक का प्रयोग नहीं करें। जो लोग ऐसा करते हैं उनके पास से धीरे-धीरे लक्ष्मी नाराज होकर जाने लगती है।
बैंक में रुपए जमा करवाते समय लक्ष्मी माता का ध्यान जरूर करें।
श्रीयंत्र को धन रखने के स्थान पर रखें।
रात में सोने से पहले रसोई की साफ-सफाई करें और कोई भी बर्तन जूठा न रखें। ऐसा करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं आती।
शुक्रवार को सफेद वस्तुओं का दान करें, हो सके तो सफेद वस्त्र ही पहनें।