Friday , November 22 2024 8:28 PM
Home / Entertainment / बायपोलर डिसॉर्डर से जूझ चुके हैं हॉलिवुड के ये 5 सिलेब्रिटीज, खुद किया था खुलासा

बायपोलर डिसॉर्डर से जूझ चुके हैं हॉलिवुड के ये 5 सिलेब्रिटीज, खुद किया था खुलासा


मेंटल हेल्‍थ को आज भी समाज में एक ‘कलंक’ के तौर पर देखा जाता है। जबकि यह दूसरी बीमारियों की तरह ही है। हॉलिवुड में ऐसे कई सिलेब्रिटीज हैं, जिन्‍होंने खुलकर कहा कि हां वह बायपोलर डिसॉर्डर से स्‍ट्रगल कर रहे हैं।
बात चाहे बॉलिवुड की हो या हॉलिवुड की, मेंटल हेल्‍थ को लेकर बीते कुछ साल में चर्चा बढ़ी है। डिप्रेशन पर अब सिलेब्रिटीज खुलकर बोलने लगे हैं। लेकिन अभी भी मेंटल हेल्‍थ की बाकी परेशानियों को सार्वजनिक तौर पर स्‍वीकार करने से सिलेब्रिटीज बचते हैं। हालांकि, इसी कड़ी में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिन्‍होंने अपनी कमियों और परेशानियों पर खुलकर बात की। बताया कि वह मानसिक रोग से ग्रस्‍त हैं। फिर चाहे बात रैपर कान्‍ये वेस्‍ट की हो या सिंगर डेमी लोवेटो की। इन्‍होंने बताया- हां, मुझे बायपोलर डिसॉर्डर है।
कान्‍ये वेस्‍ट, रैपर और म्‍यूजिश‍ियन : रैपर और म्‍यूजिश‍ियन कान्ये वेस्ट का संगीत की दुनिया में अपना नाम है। ग्रैमी अवॉर्ड विनर कान्‍ये अरबों रुपये की संपत्त‍ि के मालिक हैं। उनके करोड़ों फैन्‍स हैं। कान्‍ये ने यह बात स्‍वीकार की कि वह बायपोलर डिसॉर्डर के मरीज हैं। न सिर्फ उन्‍होंने बल्‍क‍ि उनकी पत्‍नी किम कार्दश‍ियन ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्‍स से ‘करुणा और सहानुभूति’ के लिए अपील की। अपने ओपन लेटर में किम ने समझाया कि उन्हें मेंटल हेल्‍थ के बारे में गलत धारणाओं के कारण टिप्पणी करने की जरूरत महसूस हुई। उन्होंने आगे कहा, ‘जो लोग इस बारे में नहीं जानते या इससे दूर हैं, जो इसे लेकर जजमेंटल हो सकते हैं और यह नहीं समझ सकते कि एक इंसान को इस बारे में किस हद तक मदद की जरूरत होती है।’ अपने 2018 में रिलीज एल्बम ‘YE’ में कान्‍ये ने इस डिसॉर्डर को अपना सुपरपावर बताया है।
मारिया करे, पॉप सिंगर : पॉप सेंसेशन मारिया करे ने भी पूरी बहादुरी के यह कुबूल किया कि वह बायपोल हैं। ‘पीपुल मैगजीन’ से बातचीत में मारिया ने खुलासा कि उन्हें पहली बार 2001 में इस डिसॉर्डर का पता चला और तब उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह कथित तौर पर लिविंग बायपोलर II के स्‍टेज में हैं, जिसमें डिप्रेशन के साथ-साथ हाइपोमेनिया भी शामिल है। सिंगर ने बताया कि एक समय ऐसे भी जब इस डिसॉर्डर से इनकार में नहीं रह सकती थी और इलाज की सख्‍त जरूरत थी। उन्‍हें इस डिसॉर्डर से जुड़े कलंक को दूर करना था। वह कहती हैं, ‘मुझे उम्मीद है कि हम एक ऐसी जगह पर पहुंच सकते हैं, जहां इसे कलंक नहीं समझा जाएगा। इसे परिभाषित करने की आवश्यकता नहीं है और मैं इस बात की अनुमति नहीं देती कि कोई मुझे इससे जोड़कर परिभाषित करे या नियंत्रित करे।’
कैथरीन जेटा जोंस, ऐक्‍ट्रेस : ऐक्‍ट्रेस कैथरीन जेटा जोंस भी बायपोलर डिसॉर्डर II के स्‍टेज पर थीं, जब उन्‍होंने इसका खुलासा किया। यह वह समय था जब उनके पति माइकल डगलस गले के कैंसर का इलाज करवा रहे थे। अपने डायगनॉसिस को ‘आजादी’ का अनुभव बताते हुए कैथरीन ने ‘गुड हाउसकीपिंग’ को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘यह एक परेशानी है जिसे मैं झेल रही थी। यह पता लगाना कि इसे असल में कुछ कहा भी जाता है, मेरे लिए जीवन की सबसे अच्‍छी चीज थी।’
डेविड हार्बर, ऐक्‍टर : डेविड हार्बर का न सिर्फ टीवी इंडस्‍ट्री में बड़ा नाम है, बल्कि ‘हेल बॉय’ और अब ‘ब्लैक विडो’ में ‘रेड गार्जियन’ के रूप में उन्‍होंने बड़े पर्दे पर खूब सफलता पाई है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक समय था जब डेविड अपने मानसिक स्वास्थ्य से जूझते थे। यहां तक कि उन्‍हें पागलखाने में भी कुछ वक्‍त बिताना पड़ा था। साल 2018 में डेविड ने खुलासा किया कि उन्हें 25 साल की उम्र में बायपोलर डिसॉर्डर की बीमारी हुई। उन्‍होंने एक पॉडकास्‍ट के दौरान बताया, ‘मुझे लंबे समय से बायपोलर के इलाज की दवाइयां दी गई हैं। मुझे चलने-फिरने में समस्या हो रही है। मैं दवाइयों के साथ भी एक संघर्ष है। कभी दवाइयां लेती रहनी हैं, कभी बंद करनी होती है।’
डेमी लोवेटो, सिंगर : सिंगर डेमी लोवेटो उन सिलेब्रिटीज में से है, जिन्‍होंने सबसे पहले बायरपोलर डिसॉर्डर के बारे में बात की। डेमी ने तो यहां तक कहा कि वह इस बात का सबूत हैं कि ऐसे डिसॉर्डर के साथ भी एक अच्छा जीवन जीना संभव है। डेमी ने सबसे पहले मेंटल हेल्‍थ, एडिक्‍शन और खाने के डिसॉर्डर के बारे में अपने स्‍ट्रगल का खुलासा किया। अपने परिवार के समर्थन के कारण वह इन संघर्षों से गुजरते हुए बेहतर जिंदगी की ओर बढ़ीं। उन्‍होंने हाल ही घोषणा की कि वह बॉयफ्रेंड मैक्स एरिक से शादी करने वाली हैं।