Monday , November 25 2024 1:08 PM
Home / Entertainment / हॉलिवुड ऐक्टर ड्रेक बेल पर बच्चे को खतरे में डालने का आरोप, कोर्ट ने DNA सैंपल लेने का दिया आदेश

हॉलिवुड ऐक्टर ड्रेक बेल पर बच्चे को खतरे में डालने का आरोप, कोर्ट ने DNA सैंपल लेने का दिया आदेश


हॉलिवुड ऐक्टर ड्रेक बेल (Drake Bell) को पुलिस ने तीन जून को गिरफ्तार कर लिया था। ड्रेक बेल को 2500 डॉलर का पर्सनल बॉन्ड भरने के बाद छोड़ दिया गया। ड्रेक बेल कथित तौर पर एक नाबालिग बच्चे के साथ चैट में शामिल थे। इस तरह के चैट अनुचित हैं। चैट में बच्चे के साथ कई बार सेक्सुअल नेचर था।
हॉलिवुड ऐक्टर ड्रेक बेल (Drake Bell) पर किशोर बच्चों को खतरे में डालने की कोशिश करने और हानिकारक सामग्री फैलाने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने उन्हें तीन जून को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें कुआहोगा काउंटी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में ड्रेक बेल ने कहा कि वह निर्दोष हैं और वह पीड़ित से कभी नहीं मिले। इसके बाद उन्हें 2500 डॉलर का पर्सनल बॉन्ड भरने के बाद छोड़ दिया गया। बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब उन पर कार्रवाई हुई हो इससे पहले साल 2015 में एक मामल में ऐक्टर को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें चार दिन जेल में बिताने पड़े थे।
नाबालिग बच्चे के साथ चैट का मामला : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रेक बेल कथित तौर पर एक नाबालिग बच्चे के साथ चैट में शामिल थे। इस तरह के चैट अनुचित हैं। चैट में बच्चे के साथ कई बार सेक्सुअल नेचर था। बताते चलें कि यह मामला 1 दिसंबर 2017 का है। हालांकि, ड्रेक बेल को पिछले महीने तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस मामले की सुनवाई 23 जून को होगी। 3 जून को ड्रेक बेल का मगशॉट जेल में लिया गया। इसके अलावा डीएनए जमा करवाने को कहा गया जो ओहियो का एक स्टैंडर्ड प्रैक्टिस है।
‘ड्रेक एंड जोश’ से पॉप्युलर हैं ड्रेक बेल : ड्रेक बेल की हिट निकलोडिअन सीरीज ‘ड्रेक एंड जोश’ 2004 में शुरू हुई और चार सीजन तक चली। यह सीरीज साल 2017 में खत्म हुई। इस सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए तीन फिल्में बनाई गईं। ड्रेक बेल ने इसके अलावा अपने करियर में कई एल्बम रिलीज किए हैं, जिसमें ‘रेडी स्टडी गो’, ‘इट्स ओनली टाइम’ हैं।