Friday , November 22 2024 8:30 PM
Home / Sports / टीम इंडिया का बड़ा कमाल, जहीर खान से आगे निकले शमी, भारत और श्रीलंका के मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

टीम इंडिया का बड़ा कमाल, जहीर खान से आगे निकले शमी, भारत और श्रीलंका के मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

​भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका को जीत के लिए 358 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर में 55 रन पर सिमट गई और भारत ने 302 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया। साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है। इस मैच में दोनों टीमों का स्कोर देखने से ही साफ हो रहा है कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बने होंगे। चलिए हम आपको उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके टूर्नामेंट इतिहास में 45 विकेट हो गए हैं। उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा। दोनों के 44-44 विकेट थे।
​शमी को लगातार 3 मैच में 4+ विकेट​ – मोहम्मद शमी लगातार तीन मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा दो बार करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के वकार यूनिस ऐसा तीन बार कर चुके हैं। 2019 वर्ल्ड कप में भी शमी को लगातार 3 मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट मिले थे।
​भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 5 विकेट​ -मोहम्मद शमी ने चौथी बार वनडे मैच में 5 विकेट लिए हैं। वह सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। श्रीनाथ और भज्जी ने 4-4 बार ऐसा किया था।
​बिना शतक के सबसे बड़ा वर्ल्ड कप स्कोर​ – भारतीय टीम ने 357 रन बनाए लेकिन कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं ठोक पाया। यह वर्ल्ड कप इतिहास में बिना शतक का सबसे बड़ा टीम टोटल है।
​भारत के खिलाफ दूसरा सबसे छोटा स्कोर​ – श्रीलंका की टीम 55 रनों पर आउट हो गई। यह भारत के खिलाफ वनडे इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। सितंबर में श्रीलंका की ही टीम भारत के खिलाफ 50 पर ऑलआउट हुई थी।
​वर्ल्ड कप की दूसरी सबसे बड़ी जीत​ – भारत को 302 रनों से जीत मिली। यह वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड पर 309 रनों से जीत हासिल की थी।
​टेस्ट प्लेइंग देश का सबसे छोटा स्कोर​ – वर्ल्ड कप में 55 रन किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम था। टीम 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 58 पर आउट हुई थी।
बुमराह को पारी की पहली गेंद पर विकेट – भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया। उन्होंने श्रीलंका के निसांका को एलबीडब्ल्यू किया। बुमराह वर्ल्ड कप में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।
​वनडे का दूसरा सबसे महंगा 5 विकेट​ – श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने 5 विकेट लिए लेकिन उन्होंने 80 रन भी खर्च किए। यह वनडे इतिहास में 5 विकेट लेने के लिए खर्च किया गया दूसरा सबसे ज्यादा रन है।