
कैलिफोर्निया: कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें एक लड़की पानी के बीचों-बीच खतरनाक जानवरों के साथ तैरते नजर आ रही है। ये तस्वीरें पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर लोगों के बीच कौतुहल का केंद्र बनी हुई हैं। तैरती हुई इस लड़की पर एक चीता हमला करते हुए नजर आ रहा है।
इस लड़की का नाम मोक्षा बायबी है जो अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के मार्टल बीच सफारी में रहने वाली प्रोफेशनल लाइगर एक्सपर्ट है।मोक्षा के लिए पानी के बीचो-बीच खतरनाक जानवरों के साथ खेलना, उनकी सवारी करना और उनके साथ स्विमिंग करना इस लड़की के मानों आम बात है। मोक्षा बायबी 10 साल से अधिक समय से लाइगर्स के साथ रह रही हैं। बता दें कि मोक्षा उन लाइगर एक्सपर्ट में से एक हैं जिन्होंने 4 जनरेशन के लाइगर्स को बड़ा किया है, जिसकी वजह से इन खतरनाक जानवरों के साथ उनकी बॉन्डिंग बन गई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website