भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके। उनकी इस उम्दा गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। सनराइजर्स के आठ मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं जबकि लगातार तीसरी हार के बाद लायंस के 10 मैचों में छह जीत से 12 अंक हैं।
गुजरात लायंस ने हैदराबाद को 127 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स को वार्नर (17 गेंद में 24 रन) ने तेज शुरूआत दिलाई। वार्नर ने प्रवीण कुमार के पहले आेवर में चौका जडऩे के बाद प्रदीप सांगवान के अगले आेवर में दो छक्के मारे लेकिन कुलकर्णी की गेंद पर प्रवीण को कैच दे बैठे। मुस्तफिजुर रहमान और भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन की जुझारू पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां गुजरात लायंस को कम स्कोर वाले मैच में पांच विकेट से हरा दिया।