लॉस एंजलिस: ब्रिटेन की राजकुमारी केट मिडलेटन फैशन मौगजीन ‘वोग’ के जून महीने के संस्करण में कॉव गर्ल के रूप में कवर पर नजर आएंगी। केट का यह पहला फैशन फोटोशूट है। आप को बता दें कि केट ने यह शूट ब्रिटेन के नोरफोल्क इलाके में करवाया हैं।
बता दें कि जोश ओलिंस ने लंदन की मशहूर नेशनल पोरट्रेट गैलेरी के साथ मिलकर केट को फोटोशूट किया है। इनमें से दो तस्वीरें ‘वोग 100 एक सेंचुरी ऑफ स्टाइल एक्जबिशन’ में दिखेगी। केट को फोटोग्राफी में बहुत दिलचस्पी हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website