शहजाद और गेल कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के उद्घाटन संस्करण में जमैका तलावाहस की तरफ से एक साथ खेल चुके हैं और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती बतायी जाती है। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने वाले गेल ने फिर ट्वीट कर पाक ओपनर की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया कि हंस-हंस के लोटपोट हो गया। पाकिस्तान को कमी खलेगी। तुम मैदान के अंदर और बाहर प्रतिभाशाली खिलाड़ी हो। मगर मुझे एक सेल्फी लेने दो। शहजाद ने इसके बाद गेल का धन्यवाद कहा। उन्होंने साथ ही कहा कि भाई, मैंने मिस नहीं किया। मुझे खुदा पर, अपनी क्षमताओं और बोर्ड के फैसलों पर विश्वास रखना होगा।