इस रोमांच को बढ़ाते हुए रोलिंग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिसमें पिता बन चुके हैरी पॉटर गिनी और अपने बेटे एलब्स के साथ नजर आ रहे हैं।
पोटरमोर के मुताबिक ‘हैरी पॉटर एंड द कर्स्ड चाइल्ड’ पार्ट वन एंड टू के पहले प्रिव्यू से हम बस एक हफ्ते दूर हैं और आज प्ले के मुख्य किरदारों – हैरी, गिनी और एल्बस के चित्र जारी कर बहुत ही रोमांचित महसूस कर रहे हैं। हालांकि सारे किरदारों का लुक पिछली हैरी पॉटर मूवीज से बिल्कुल अलग है, लेकिन फिर से होगवाट्स जाने का विचार हमें उत्तेजित कर रहा है।