परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करने के साथ लिखा, ‘महिलाओं ने मुझसे कहा है कि मैंने उनकी जिंदगी बदल दी है। वे प्रसव के बाद बढ़ा वजन, किशोरावस्था के मोटापे जैसी समस्याओं से लड़ रही हैं और मैं उनकी प्रेरणा हूं। एक कलाकार के तौर पर मेरे लिए इससे बड़ी कोई उपलब्धि नहीं है।’ परिणीति ने लिखा,’यदि मैं यह कर सकती हूं तो आप भी कर सकते हैं। मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूं। ढेर सारा प्यार। सारी जिंदगी मैंने अपनी लुक को लेकर संघर्ष किया है। मेरा मजाक उड़ाया जाता था, लेकिन मैं इन बातों को हंसी में उड़ा देती थी। आज लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या बॉलीवुड के दबाव में आकर मैंने अपना वजन घटाया है। इस पर मैं कहती हूं कि भगवान का शुक्र है कि मैं अभिनेत्री बनी और मुझ पर यह दबाव बना। मैं वह हासिल कर पाई जो मैं अन्यथा नहीं कर पाती।’