सिओल.नॉर्थ कोरिया, साउथ कोरिया और यूएस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। नॉर्थ कोरिया ने न्यूयॉर्क का दिल कहे जाने वाले मैनहट्टन को हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी दी है। वह साउथ कोरियाई आर्मी के साथ अमेरिका की मिलिट्री एक्सरसाइज को लेकर खफा है। इस एक्सरसाइज के दौरान नॉर्थ कोरिया का एक सबमरीन लापता हो गया है। नॉर्थ कोरिया ने बना लिया है हाइड्रोजन बम, यह है अमेरिका के लिए टेंशन…
– इसी साल जनवरी में नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया।
– वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के ऑफिशियल मीडिया DPRK ने रविवार को कहा, ”हमारा हाइड्रोजन बम सोवियत यूनियन द्वारा बनाए गए हाइड्रोजन बम से कहीं ज्यादा बड़ा और पावरफुल है।”
– ”अगर इसे बैलिस्टिक मिसाइल से छोड़ा जाए तो यह न्यूयॉर्क के मैनहट्टन को तबाह कर देगा। सभी लोग तुरंत मारे जाएंगे और पूरा शहर पल भर में खाक में मिल जाएगा।”
– न्यूक्लियर साइंटिस्ट चो होंग सेकंड के हवाले से नॉर्थ कोरिया ने यह दावा किया है।
नॉर्थ कोरिया ने कहां तैयार किया है हाइड्रोजन बम?
– नॉर्थ कोरिया ने अपने एटम और हाइड्रोजन बम यांगयोन न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर में बनाए।
– इसे नॉर्थ कोरिया और यूएसएसआर (अब रूस) के बीच 1950 में हुई डील के बाद 1964 में बनाया गया था।
जंग का खतरा क्यों?
#1.हवाई हमले की धमकी दे चुका है नॉर्थ कोरिया
– नॉर्थ कोरिया पीपुल्स आर्मी के जनरल ने शनिवार को कहा था, ”अगर वे हम पर हमला करना चाहते हैं, तो जबरदस्त जवाबी हमला झेलने के लिए भी तैयार रहें।”
– ”हम अपने दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हवाई हमले करने के काबिल हैं।”
– इस पर साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा था, ”नॉर्थ कोरिया को धमकी देना बंद करना चाहिए और अपने बुरे बर्ताव को बदलना चाहिए।”
– ”नॉर्थ कोरिया की तरफ से उठाया जाना वाला कोई भी भड़काऊ कदम उसके लिए घातक साबित होगा।”
#2. साउथ कोरिया-यूएस की मिलिट्री एक्सरसाइज से भड़का है नॉर्थ कोरिया
– साउथ और नॉर्थ कोरिया के बीच जंग का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। इसका कारण है अमेरिका के साथ साउथ कोरिया की मिलिट्री एक्सरसाइज।
– नॉर्थ कोरिया ने इस प्रकार की किसी भी एक्सरसाइज को लेकर पहले ही चेतावनी दी थी।
– साउथ कोरिया-यूएस के बीच इस एक्सरसाइज में 17 हजार अमेरिकी और तीन लाख साउथ कोरियाई सैनिक हिस्सा ले रहे हैं।
– 7 मार्च से पोहांग में शुरू इस एक्सरसाइज में आर्मी और नेवी शामिल है।
– 55 अमेरिकी एयरक्राफ्ट के अलावा दोनों देशों के 30 वॉरशिप तैनात किए गए हैं।
#3. सबमरीन लापता होने से बौखलाया नॉर्थ कोरिया
– शुक्रवार को नॉर्थ कोरिया का एक सबमरीन लापता हो गया, जिसके कारण नॉर्थ कोरिया भड़का हुआ है।
– सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस मिलिट्री ने इस सबमरीन को नॉर्थ-ईस्टर्न कोस्ट पर देखा था।
– यूएस स्पाई सैटेलाइट, एयरक्राफ्ट और शिप्स नॉर्थ कोरियन नेवी द्वारा सबमरीन के सर्च ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे हैं।
– सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका को शक है कि या तो सबमरीन भटककर कहीं चला गया या डूब गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website