
बाउल्डर (अमरीका): तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने बाउल्डर में आज लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को अपनी धार्मिक मान्यताओं को दूसरों पर थोपने की कोशिश नहीं करनी चाहिए । उन्होंने यह भी कहा कि धर्म क्षमा प्रदान कर सकता है और दुख को कम करने के रास्ते सुझा सकता है ।
डेनवर पोस्ट के अनुसार आध्यात्मिक नेता ने दूसरे लोगों के प्रति दया रखने और वैश्विक जागरूकता का आह्वान किया जिससे कि विश्व अधिक शांतिपूर्ण बन सके । यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो-बाउल्डर में उपदेश देने के लिए अपने दौरे के दौरान दलाई लामा ने साइकिल हेल्मेट पहना जो उन्हें बाउल्डर के मेयर सुजाने जोन्स ने उपहार के रूप में दिया था । आध्यात्मिक नेता ने कहा कि हेल्मेट लोगों की सुरक्षा जरूरतों का प्रतीक है जो वे बेहतर जीवन के लिए चाहते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website