Friday , April 19 2024 3:35 PM
Home / Hindi Lit / इस हंस को देखने से धन बढ़ता जाता है, कभी दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ता

इस हंस को देखने से धन बढ़ता जाता है, कभी दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ता

hanshएक धनी किसान था। उसे विरासत में खूब सम्पत्ति मिली थी। अत्यधिक धन-सम्पदा ने उसे आलसी बना दिया। वह सारा दिन खाली बैठा हुक्का गुडग़ुड़ाता रहता था। उसकी लापरवाही का नौकर-चाकर नाजायज लाभ उठाते थे। उसके संगे-संबंधी भी उसका माल साफ करने में लगे रहते थे।

एक बार किसान का एक पुराना मित्र उससे मिलने आया। वह उसके घर की बदहाली देख दुखी हुआ। उसने किसान को समझाने की कोशिश की लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा। एक दिन उसने कहा कि वह उसे एक ऐसे महात्मा के पास ले जाएगा जो अमीर होने का तरीका बताते हैं। किसान के भीतर उत्सुकता जागी। वह महात्मा से मिलने को तैयार हो गया।

महात्मा ने बताया, ‘‘हर रोज सूर्योदय से पहले एक हंस आता है जो किसी के देखने से पहले ही गायब हो जाता है। जो इस हंस को देख लेता है उसका धन निरंतर बढ़ता जाता है।’’

अगले दिन किसान सूर्योदय से पहले उठा और हंस को खोजने खलिहान में गया। उसने देखा कि उसका एक संबंधी बोरे में अनाज भर कर ले जा रहा था। किसान ने उसे पकड़ लिया। वह रिश्तेदार बेहद लज्जित हुआ और क्षमा मांगने लगा। तब वह गौशाला में पहुंचा। वहां उसका एक नौकर दूध चुरा रहा था, किसान ने उसे फटकारा। उसने पाया कि वहां बेहद गंदगी है। उसने नौकरों को नींद से जगाया और उन्हें काम करने की हिदायत दी। दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस तरह किसान रोज हंस की खोज में जल्दी उठता। इस कारण सारे नौकर सचेत हो गए और मुस्तैदी से काम करने लगे। जो रिश्तेदार गड़बड़ी कर रहे थे वे भी सुधर गए।

जल्दी उठने और घूमने-फिरने से किसान का स्वास्थ्य भी ठीक हो गया। इस प्रकार धन तो बढऩे लगा लेकिन हंस नहीं दिखा। इस बात की शिकायत करने वह महात्मा के पास पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *