तेहरान: ईरान की राजधानी तेहरान में इंस्टाग्राम पर मॉडलिंग करने के आरोप में 8 सेलेब्स को गिरफ्तार किया गया है। खबर के मुताबिक इन पर इस्लाम विरोधी संस्कृति फैलाने का आरोप है। इनके अलावा 21 और मॉडलस के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इन पर दो साल तक स्टिंग चलाने के बाद इन लोगों को अरेस्ट किया गया है।
इंस्टाग्राम पर मॉडलिंग को प्रमोट करने के केस में कुल 170 लोगों की पहचान हुई है। इनमें फोटोग्राफर, मेकअप आर्टिस्ट, मॉडल, फैशन सैलून मैनेजर और डिजाइनर शामिल हैं।
बता दें कि ईरान में इंस्टाग्राम काफी पॉपुलर है। यहां फेसबुक, ट्विटर व यू-ट्यूब पर बैन है। तेहरान साइबर क्राइम कोर्ट के प्रमुख जावेद बाबेई के मुताबिक, ‘ये अनैतिक और इस्लाम विरोधी संस्कृति फैला रहे थे। इनमें से कुछ के खिलाफ करप्शन और प्रॉस्टीट्यूशन फैलाने के आरोप भी हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website