
हम जिंदगी में हजारों लोगों से मिलते हैं उनमें कुछ ऐसे भी होते हैं जो जिनियस होते हैं। एक सच्चा साथी हर कोई चाहता है। एक ऐसी ही चाहत के लिए एक महिला ने अपने साथी के रुप में इंसान नहीं बल्कि 7 फीट लंबे अजगर को चुना है। महिला अपने सांप से इतना प्यार करती है कि उसके साथ सोती है, खाती है, अपनी जिंदगी का हर पल जीती है।
मगर कुछ हफ्तों से उसके अजगर ने कुछ भी खाना पीना बंद कर दिया। अजगर को इस तरह खाते न देख महिला को चिंता होने लगी और अजगर को पशु चिकित्सक के पास ले गई। पशु चिकित्सक ने बाद में महिला के सामने एक ऐसी बात का खुलासा किया जिससे महिला के पैरों तले से जमीन ही खिसक गई। चिकित्सक ने महिला को समझाया कि आखिर क्यों उनका पालतू अजगर कुछ भी नहीं खा रहा।
चिकित्सक ने महिला से पूछा कि क्या वह रोज इसके साथ सोती है। महिला ने बताया कि हां वह ऐसा ही करती है। चिकित्सक ने बताया कि अजगर बीमार नहीं है, बल्कि वह महिला को खाने की तैयारी कर रहा है। चिकित्सक के अनुसार, “सांप अपने आप को लगातार बड़ा कर रहा है। वह इसलिए कुछ नहीं खा रहा ताकि उसके पेट में महिला को खाने और पचाने की जगह हो।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website