Saturday , April 20 2024 12:32 AM
Home / Sports / वनडे इतिहास का है यह 33वां टाई मुकाबला, जानिए पिछले पांच टाई मैच

वनडे इतिहास का है यह 33वां टाई मुकाबला, जानिए पिछले पांच टाई मैच

l_England-vs-Srilanka-1
नई दिल्ली। ट्रेंटब्रिज में मंगलवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया सीरीज का पहला वनडे टाई रहा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी कर नौ विकेट पर 286 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड भी आठ विकेट पर 286 रन पर ही रुक गया। यह वनडे क्रिकेट का यह 33वां टाई मुकाबला है।
टेस्ट टीम का दर्जा रखने वाली टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच टाई मैच-
1. भारत वि. न्यूजीलैंड कब- 25 जनवरी 2014 कहां – ऑकलैंड न्यूजीलैंड- 50 ओवर में 314 रन पर ऑल आउट भारत -50 ओवर में 314 /9 मैन ऑफ द मैच- रवींद्र जडेजा (47/2 विकेट, 66 रन*)

2. वेस्टइंडीज वि. पाकिस्तान कब-19 जुलाई 2013 कहां- ग्रॉस आईलेट पाकिस्तान- 50 ओवर में 229/6 रन वेस्टइंडीज- 50 ओवर में 229/9 रन मैन ऑफ द मैच- मिसबाह उल हक (75 रन) व लेंडल सिमंस (75 रन)

3. दक्षिण अफ्रीका वि. वेस्टइंडीज कब- 14 जून 2013 कहां- कार्डिफ दक्षिण अफ्रीका- 31 ओवर में 230/6 रन वेस्टइंडीज-26.1 ओवर में 190/6 रन (डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर नतीजा टाई घोषित) मैन ऑफ द मैच- कोलिन इनग्राम (73 रन)

4. वेस्टइंडीज वि. ऑस्ट्रेलिया कब- 20 मार्च 2012 कहां – किंग्सटाउन ऑस्ट्रेलिया- 49.5 ओवर में 220 रन पर ऑल आउट वेस्टइंडीज- 49.4 ओवर में 220 रन पर ऑल आउट मैन ऑफ द मैच- माइकल हसी (67 रन)

5. भारत वि. श्रीलंका कब- 14 फरवरी 2012 कहां- एडिलेड ओवल श्रीलंका- 50 ओवर में 236/9 रन भारत-50 ओवर में 236/9 रन मैन ऑफ द मैच- महेंद्र सिंह धोनी ( 58 रन*)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *