Friday , March 29 2024 8:07 AM
Home / News / भारत ने जिम्बाब्वे को अंतिम मैच हरा श्रंखला जीती

भारत ने जिम्बाब्वे को अंतिम मैच हरा श्रंखला जीती

3714_1436941184स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेली गई 3 टी-20 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। बुधवार को रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को 3 रन से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे को 139 रन का टारगेट दिया था। जिम्बाब्वे 20 ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी।

अंतिम ओवर का कुछ ऐसा था रोमांच…
– जिम्बाब्वे को अंतिम ओवर में 21 रन की जरूरत थी, लेकिन पूरी कोशिश करने के बाद भी जिम्बाब्वे जीत नहीं सकी।
– लास्ट ओवर का रोमांच (बॉलर बरिंदर सरन): जीत के लिए चाहिए थे 21 रन-
बैट्समैन बॉल रन जीत के लिए चाहिए रन
मारुमा 1 6 21
मारुमा वाइड 1 14
मारुमा नो बॉल 4+1 9
मारुमा 2 0 9
मारुमा 3 0 9
मारुमा 4 1 8
चिगुंबरा 5 4 4
चिगुंबरा 6 आउट 4
कभी नहीं जीत सकी सीरीज
– जिम्बाब्वे कभी भी भारत से टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी।
– 2010 में भारतीय टीम ने 2-0 से हराया था।
– 2015 में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।
– अब 2016 में टीम 2-1 से जीतने में कामयाब हुई है।

केदार जाधव का रहा जलवा sran-dhoni-m
– 42 बॉल में 7 चौके औ दो छक्के की मदद से 58 रन बनाने वाले केदार जाधव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
– जाधव ने सीरीज के दो मैच में बैटिंग की और 38.50 की एवरेज से रन बनाए। इसमें एक फिफ्टी शामिल रही।
– बरिंदर सरन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 2 मैच में 6 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम रोल निभाया।
अंतिम मैच रहा ऐसा
– जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा सिवांडा ने 28 रन बनाए। उनके अलावा पीटर जोसेफ मूर ने 26 रन की पारी खेली।
– भारत की तरफ से बरिंदर सरन और धवल कुलकर्णी ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर और युजवेंद्र को भी एक-एक विकेट मिला।
– इससे पहले भारतीय टीम ने केदार जाधव की 58 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए।
– जिम्बाब्वे की तरफ से डोनाल्ड तिरिपानो ने 3 विकेट अपने नाम किए। मेड्जिवा और ग्रीम क्रेमर को एक-एक विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *