Saturday , July 27 2024 12:35 PM
Home / News / इंदौर टेस्ट में अश्विन की फिरकी में फंसी किवी टीम… भारत ने ली 275 रन की बढ़त

इंदौर टेस्ट में अश्विन की फिरकी में फंसी किवी टीम… भारत ने ली 275 रन की बढ़त

ashwin_1474861873विवेक देव शर्मा : होल्कर स्टेडियम इंदौर से 

मैच रिपोर्ट – तीसरा दिन, इंदौर टेस्ट

इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 28 के स्कोर से

आगे खेलना शुरू किया… दिन की शुरुआत तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी

ने की… मार्टिन गप्टिल और टॉम लैथम ने सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी की..

गप्टिल ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले… उसमें चौके और दो छक्के भी शामिल थे… इसी के

साथ अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी कर ली। दूसरे छोर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज लैथम

को भी ज्यादा परेशानी नहीं हुई.. और उन्होंने भी 7 बाऊंड्री की मदद से अर्धशतक पूरी कर ली।

हालांकि मोहम्मद शमी की गेंद पर एक बार अंजिक्य रहाणे

और दूसरी बार रविन्द्र जडेजा के पास कैच लपकने का मौका था लेकिन हाथ नहीं लगा…

लेकिन इसके बाद कप्तान कोहली ने फिरकी गेंदबाजों को जिम्मेदारी सौंपी और अश्विन ने जरा भी देर नहीं

लगाई… लैथम अश्विन की फिरकी पढ़ नहीं पाए औऱ उन्हें ही कैच दे बैठे..

लैथम ने 53 रन बनाए…लंच तक न्यूजीलैंड की टीम एक विकेट के नुकसान पर120 रन बना चुकी थी

दूसरा सत्र-

लंच के बाद कप्तान कोहली ने एक छोर से तेज गेंदबाज और दूसरे छोर से स्पिन गेंदबाज

का इस्तेमाल किया… और अब अश्विन का असली जादू देखने को मिला… कप्तान केन विलियम्सन

अश्विन की अंदर आती हुई गेंद को संभाल नहीं पाए और उनके बल्ले से लगकर गेंद स्टंप को जा लगी…

विलियम्सन सिर्फ 8 रन ही बना सके.. इसके बाद रॉस टेलर अपना खाता भी नहीं खोल पाए..

अश्विन की सीधी गेंद ने थोड़ा सा टर्न लिया… टेलर के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और

रहाणे कैच लेने में कोई गलती नहीं की…

दूसरे छोर पर मार्टिल गप्टिल को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं कर पड़ रहा था लेकिन बल्लेबाजी की वजह से

आऊट नहीं हुए.. रोन्की ने स्ट्रेट ड्राईव मारा और अश्विन की ऊंगली से गेंद लग कर स्टंप्स में तब जा लगी जब

दूसरे छोर पर खड़े गप्टिल क्रीज के बाहर थे…और थर्ड अंपायर ने गप्टिल को रन आऊट करार दिया…

उन्होंने 72 रन बनाए… अब तक न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाज पवैलियन का रूख कर चुके थे…

अश्विन की फिरकी के अगले शिकार बने रोंची… उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन विकेटकीपर

साहा कैच को लपक नहीं पाए पर अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन रिफ्लैक्सेस दिखाते हुए इस कैच को

भी लपक लिया…रोंची को भी बिना खाता खोले ही पवैलियन लौटना पड़ा..

अब तक 148 के स्कोर पर किवी टीम 5 विकेट गंवा चुकी थी… इसके बाद नीशम और वाटलिंग ने

धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया और कुछ अच्छी बाउंड्री भी लगाई… दोनों ने मिलकर आसानी से 50 रन जोड़ लिए..

इस साझेदारी को तोड़ने में रविन्द्र जडेजा को कामयाबी हासिल हुई… पिच पर बने तेज गेंदबाजों के मार्क्स

का फायदा उठाते हुए जडेजा की गेंद ने बेहतरीन टर्न लिया और वाटलिंग के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए

गेंद सीधे फर्स्ट स्लिप में खड़े रहाणे के हाथों में समा गई… वाटलिंग ने 23 रन बनाए…

पहले सत्र में भारी दिख रही मेहमान टीम, दूसरे सत्र के बाद भारतीय फिरकी गेंदबाजी के सामने

लाचार दिख रही थी…. और न्यूजीलैंड की आधी टीम पवैलियन लौट चुकी थी…

चाय काल तक न्यूजीलैंड ने 216 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे…

तीसरा सत्र-

चाय के पहले फिरकी को समझ चुके नीशम ने सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए

9 चौकों की सहायता से अपनी अर्धशतक पूरी कर ली… साथ ही सैंटनर के साथ उनकी

50 रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई… रविन्द्र जडेजा ने एक बार फिर साझेदारी तोड़ने

का काम किया.. इस बार कप्तान कोहली ने कैच लपका.. और मेहमान टीम के सातवें विकेट

के रुप में सैंटनर 22 रन बनाकर पवैलियन लौटे…इसके बाद अश्विन ने काफी देर से क्रीज पर

जमे नीशम को एलबीडब्लू आऊट कर दिया.. उन्होंने 71 रन जोड़े… फिर जीतन पटेल 18 के स्कोर

पर रन आऊट हुए और बोल्ट बिना खाता खोले अश्विन के छठे शिकार बने…

न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 299 पर ऑलआउट हो गई… और भारत को 258 रनों

की बढ़त मिली लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फॉलो ऑन नहीं देने का फैसला लिया…

मुरली विजय और गौतम गंभीर ने भारत की दूसरी पारी की शुरुआत की.. लेकिन गौतम गंभीर

को रन लेने के दौरान चोट लग गई और वो रिटायर्ड हर्ट हो गए…

गंभीर की जगह चेतेश्वर पुजारा ने ली …

दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए थे.. मुरली

विजय 11 और चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं… भारत के पास अभी 275 रनों की लीड है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *