Saturday , December 14 2024 3:27 PM
Home / News / इंदौर टेस्ट में बुलंद हुआ भारतीय तिरंगा, 3-0 से सीरीज पर कब्जा, अश्विन ने लिए कुल 13 विकेट 

इंदौर टेस्ट में बुलंद हुआ भारतीय तिरंगा, 3-0 से सीरीज पर कब्जा, अश्विन ने लिए कुल 13 विकेट 

ash_647_101116050634विवेक देव शर्मा : होलकर स्टेडियम इंदौर से

मैच रिपोर्ट- चौथा दिन, इंदौर टेस्ट

पहला सत्र-

इंदौर टेस्ट के चौथे दिन मुरली विजय और चेतेश्वर

पुजारा ने भारत की दूसरी पारी 18 के स्कोर से आगे बढ़ाई..

मुरली विजय जल्दी रन गति बढ़ाने के प्रयास

में रन आऊट हो गए.. विजय ने 19 रन बनाए..

इसके बाद मैदान पर गौतम गंभीर उतरे… मैच

के तीसरे दिन कंधे में चोट की वजह से गंभीर

को मैदान छोड़ कर जाना पड़ा था। गंभीर ने आते

ही कुछ जोरदार चौके लगाकर भारत का रनरेट

काफी बढ़ा दिया.. और इसी के साथ अपनी

अर्धशतक भी पूरी की… इस दौरान उन्होंने 6 चौके

जमाए… बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गंभीर जीतन

पटेल की गेंद पर मार्टिन गप्टिल को कैच दे बैठे…

लंच तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 127

रन बना लिए थे और टीम इंडिया ने कुल 385

रन की बढ़त भी ले ली थी…

दूसरा सत्र-

लंच के बाद कप्तान कोहली और पुजारा ने जल्दी

जल्दी स्कोर आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा

लेकिन 17 के निजी स्कोर पर कप्तान कोहली

जीतन पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।

इसके बाद पुजारा ने रहाणे के साथ मिलकर अच्छी

साझेदारी की और दोनों ने मिलकर 50 रन जोड़

लिए….पुजारा ने जल्द ही अपना 8 वां टेस्ट शतक

पूरा किया …इस दौरान उन्होंने 9 चौके जमाए…

कप्तान कोहली इसी शतक के इंतजार में थे.. और उन्होंने

216/3 के स्कोर पर भारतीय पारी घोषित कर दी।

पुजारा 101 रन बनाकर और रहाणे 23 रन

बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ न्यूजीलैंड को मिला

475 रनों का लक्ष्य…

दूसरी पारी में तेज गेंदबाज

उमेश यादव के हाथ लगी पहली कामयाबी…

उन्होंने टॉम लैथम को 6 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू

कर दिया… चाय तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट के

नुकसान पर 38 रन बना लिए थे…कप्तान विलियमसन

और मार्टिन गप्टिल क्रीज पर जमे हुए थे

तीसरा सत्र

चाय के तुरंत बाद अश्विन ने भारत को

एक और सफलता दिलाई। किवी कप्तान विलियमसन

अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए…

उन्होंने 27 रन बनाए… हालांकि दूसरे छोर पर

रॉस टेलर का बल्ला सिर्फ चौको और छक्कों

में ही बात कर रहा था… सिर्फ 23 गेंद में

वो 5 चौके और एक छक्का लगा चुके थे…

इस बल्लेबाज को रोकने का काम भी

अश्विन ने किया… 32 के निजी स्कोर

अश्विन की बेहतरीन ऑफस्पिन पर

टेलर बोल्ड हो गए। बिगड़ते और टूटते पिच के हालात

का फायदा उठाने में अश्विन ने जरा भी गुरेज नहीं किया..

रोंकी भी काफी नीची रही अश्विन की ऑफ स्पिन का शिकार हुए…

और फिर किवी बल्लेबाजों का पवैलियन लौटने का सिलसिला

चल पड़ा… अब बारी रविन्द्र जडेजा की थी…

अगले ही ओवर में जडेजा ने नीशम को खाता तक

खोलने का मौका नहीं दिया और कप्तान कोहली ने एक अच्छा

कैच लपककर उन्हें आउट किया… अब तक आधी किवी टीम

सिर्फ 103 के स्कोर पर पवैलियन लौट चुकी थी….

सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल दूसरे छोर से

सिर्फ अपने साथी बल्लेबाजों को आऊट होते हुए देख रहे थे…

जडेजा ने गप्टिल को 29 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आऊट किया..

इसके बाद सिर्फ औपचारिकताएं ही बाकि थी.. अश्विन की फिरकी

समझना आखिरी के बल्लेबाजों के बस की बात नहीं थी…

पहले सैंटनर बोल्ड हुए और फिर अगले ही ओवर में जीतन पटेल को

भी बोल्ड कर उन्होंने पारी का पांचवा विकेट लिया… इसके बाद हैनरी

भी बिना खाता खोले शामी को कैच दे बैठे …किवी पारी का आखिरी

विकेट बोल्ट के रुप में गिरा… उनका कैच भी अश्विन ने अपनी ही गेंद

पर ले लिया … इस तरह दूसरी पारी में अश्विन के खाते में कुल 7 विकेट गए और

दोनों पारियों में मिलाकर रविचंद्रन अश्विन ने कुल 13 किवी बल्लेबाजों

का पवैलियन का रास्ता दिखाया….

इसके साथ ही इंदौर टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रन से हराया और इसके

साथ ही 3-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा भी जमा लिया…