Friday , December 13 2024 9:10 PM
Home / Entertainment / तलाक के बाद इस अभिनेत्री ने अपने पति का नंबर किया ब्लॉक

तलाक के बाद इस अभिनेत्री ने अपने पति का नंबर किया ब्लॉक

5
लॉस एंजेलिस: एंजेलिना जॉली ने ब्रैड पिट से तलाक का केस फाइल करने के बाद उनसे हर तरह से संबंध तोडऩे का फैसला किया है।एक सूत्र ने बताया, ‘एंजेलिना ने ब्रैड पिट के टेक्स्ट मैसेज और नंबरों को ब्लॉक कर दिया है। पहले खबरें आई थी कि पिट अपने तलाक के मामले को लेकर पूरी तरह टूट चुके हैं। एक सूत्र ने कहा था, ‘वह अकेले हैं और रो रहे हैं। उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा करेंगी।’

गौरतलब है कि एंजेलिना जोली ने 19 सितंबर को पिट से तलाक का अर्जी दाखिल की थी। इसी घटना के बाद मैडम तुसाद म्युजिअम’ में दोनों की मूर्तियों को भी अलग कर दिया गया है।