Thursday , December 12 2024 11:06 AM
Home / Hindi Lit / तू खाली भाव कम कर

तू खाली भाव कम कर

तू खाली भाव कम कर….. 

ऑडी कार का सी ई ओ,
कार के इतने अधिक कीमती होने को वाजिफ बताते हुए ऑडी की खूबियाँ गिना रहा था..
इसमें 12 एयर बैग्स हैं..
सेफ्टी सैंडर्स और सेफ्टी पार्किंग एसिस्टेंस हैं..
साथ ही अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं..

इन्डियन खरीददार उसकी बात काटते हुए बोला..
“भाई तू सेफ्टी की ज़रा भी चिंता ना कर..
हमारे यहाँ खाटू श्याम बाबा, साईं बाबा और गणपति बाप्पा डेश बोर्ड पर होते हैं..
रियर व्यू मिरर पर हनुमानजी, बम्पर पर निम्बू मिर्ची..
और माता जी की लाल चुनरी स्टेरिंग के चारों ओर बँधी होती है..

बस तू खाली भाव कम कर…..

 

छुट्टी कै लाने आबेदन पत्र……

सेवा मे..
श्रीमान मास्साब..
माध्मिक पाठशाला बुंदेलखंड

माहानुभव,
तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रई सो अलग || जई के मारे हम सकूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बडो अछछो रहतो और अगर हम नई आये तो कोन सो तमाओ सकूल बंद हो जै |||||||

तुमाओ
आग्याकारी शिष्य,
“कलुआ”

 

शादी में जा रहे हैं…!

 

ठंड में ठिठुरते देख कर,
दो महिलाओं को जब कंबल देने की कोशिश की गयी

तो वो गुस्सा कर बोलीं:
जाइए काम करिए अपना, हम गरीब नहीं हैं,
हम तो शादी में जा रहे हैं…!

 

अक्ल की अंधी, पिटवाएगी क्या ?

एक लड़की ने बस स्टॉप पर एक हैंडसम लड़के को देखा
और मोहित होकर बोली—” I LOVE YOU. ”

लड़के ने लड़की के सर पर उसी का दुपट्टा रखा
और बोला—” पाँच वक्त की नमाज पढ़ा करो।
प्यार मुहब्बत में कुछ नहीं रखा।
इस कागज़ पर एक दुआ लिखकर दे रहा हूँ,
इसे सोने से पहले रोज पढ़ लिया करो। ”
( लड़के ने कागज़ लिखकर लड़की को पकड़ाया,
बस आई और वो निकल गया )

शर्मिन्दा लड़की ने कागज़ खोलकर देखा तो
उसमे लिखा था—” अक्ल की अंधी, पिटवाएगी क्या ?
पीछे मेरी बीवी खड़ी थी। ये मेरा मोबाइल नंबर है।
सेव कर ले। फोन पर बात करेंगे, और हाँ….I LOVE U 2 ”

Moral: Men will be men