नोवाक जोकोविच ने पहली बार फ्रेंच ओपन का टाइटल अपने नाम किया।
पेरिस. वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चैंपियन बन गए हैं। बता दें कि इस सर्बियाई खिलाड़ी ने रविवार को ब्रिटेन के एंडी मरे को 3-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराया। उन्होंने रोलां गैरो पर पहली बार टाइटल जीता। इसके साथ ही उन्होंने करियर ग्रैंडस्लेम भी पूरा कर लिया। ऐसा करने वाले वे दुनिया के आठवें खिलाड़ी हैं। उन्हें 15 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी दी गई। पहला सेट हारने के बाद वापसी की…
– जोकोविच ने पहला सेट 3-6 से गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद जोकोविच ने लगातार गेम जीतकर सेट और मैच पर कब्जा कर लिया।
– दूसरे सेट में जोकोविच ने गेम में मरे के डबल फाल्ट का फायदा उठाते हुए उनकी सर्विस तोड़ दी।
– जोकोविच ने दूसरा सेट 6-1 से जीत लिया। तीसरे सेट में भी दूसरे सेट जैसी स्थिति रही और जोकोविच ने शुरुआती ब्रेक हासिल करते हुए 3-0 की बढ़त बना ली।
– इसके बाद जोकोविच ने अपनी बढ़त मजबूत करते हुए स्कोर 5-1 कर दिया। मरे ने सातवें गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए स्कोर 2-5 कर दिया।
तीसरे सेट में ली बढ़त
– आठवें गेम में जोकोविच 40-30 से आगे थे और उन्होंने अपनी सर्विस कायम रखते हुए तीसरा सेट 6-2 से जीतकर मैच में 2-1 की मजबूत बढ़त बना ली।
– जोकोविच ने चौथे सेट के पहले गेम में ही मरे की सर्विस तोड़ी और जल्द ही 2-0 की बढ़त बना ली।
– उन्होंने सातवें गेम में फिर मरे की सर्विस तोड़ी और 5-2 से आगे हो गए।
– जोकोविच आठवें गेम में मैच और खिताब के लिए सर्विस कर रहे थे, लेकिन मरे ने आखिरी कोशिश करते हुए उनकी सर्विस तोड़ दी और स्कोर 3-5 हो गया।
– इसके बाद जोकोविच ने लगातार गेम जीतकर सेट और मैच पर कब्जा कर लिया। उन्होंने मैच में 41 विनर्स लगाए और सात बार सर्विस ब्रेक हासिल किया।
जोकोविच के ग्रैंडस्लेम
ग्रैंडस्लैम ईयर
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016
फ्रेंच ओपन 2016
विंबलडन 2011, 2014, 2015
यूएस ओपन 2011, 2015
एक ही समय चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी
– जोकोविच रॉड लेवर (1969) के बाद एक ही समय चारों ग्रैंडस्लेम टाइटल अपने नाम रखने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
– सर्बियाई स्टार का यह 12वां ग्रैंडस्लेम है। उन्होंने सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लेम जीतने की ऑलटाइम सूची में ऑस्ट्रेलिया के रॉय एमरसन की तीसरे स्थान की बराबरी कर ली।
– अमेरिका के पीट सम्प्रास और स्पेन के राफेल नडाल ने 14-14 और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 17 ग्रैंड स्लेम जीते हैं।
– जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर और स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग के 11-11 ग्रैंडस्लेम जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।