Saturday , November 9 2024 2:55 PM
Home / Entertainment / बेबी बंप के साथ दिखीं पैज बुचर, मर्फी बनेंगे 10वीं संतान के पिता

बेबी बंप के साथ दिखीं पैज बुचर, मर्फी बनेंगे 10वीं संतान के पिता


लॉस एंजिल्स। अमेरिकी अभिनेता एडी मर्फी दसवीं संतान के पिता बनने वाले हैं। उनकी पार्टनर पैज बुचर यहां बेबी बंप के साथ नजर आईं।

वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मर्फी (57) के एक प्रतिनिधि ने अपने बयान में कहा, ‘‘एडी मर्फी और लंबे अरसे से उनकी प्रेमिका पेज बुचर को यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि दिसंबर में वे अपनी दूसरी संतान के आने की उम्मीद कर रहे हैं।’’

आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री बुचर (39) फ्लोरल मैक्सी ड्रेस पहने हुए कैमरे में कैद हुईं।

यह जोड़ी 2012 से साथ में है और दोनों की पहले से दो वर्षीय बेटी इज्जी उना है।