Tuesday , December 23 2025 8:03 AM
Home / News / अमरीका-मैक्सिको बॉर्डर पर मिली सबसे लंबी स्मगलिंग टनल

अमरीका-मैक्सिको बॉर्डर पर मिली सबसे लंबी स्मगलिंग टनल


अमरीका-मैक्सिको बॉर्डर पर अब तक की सबसे लंबी स्मगलिंग टनल (सुरंग) मिली है। यह 4,309 फीट (1,313 मीटर) लंबी है। इसमें लिफ्ट, रेल ट्रैक, ड्रेनेज सिस्टम, एयर वैंटीलेशन और हाई वोल्टेज इलैक्ट्रिक केबल्स हैं। इस सुरंग के जरिए मैक्सिकन शहर तिजुआना के इंडस्ट्रियल साइट से कैलिफोर्निया के सान डिएगो को जोड़ा गया था। हालांकि, इसके अंदर कोई ड्रग्स नहीं मिलीं और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया है।

अभी तक यह पता नहीं चला है कि इसे किसने बनाया। इस सुरंग के मुख्य द्वार को मैक्सिको के अधिकारियों ने अगस्त में खोजा था। जमीन से 70 फुट है नीचेअमरीकी कस्टम और बॉर्डर प्रोटैक्शन के अधिकारियों के मुताबिक, जमीन से इसकी औसतन गहराई 70 फीट (21 मीटर) है। सुरंग साढ़े 5 फुट ऊंची और 2 फुट चौड़ी है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि इसे बनाने में कितना वक्त लगा।