
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि चीन को स्वतंत्र मीडिया को दबाने के अपने व्यवहार को समाप्त करना चाहिए और एप्पल समाचार पत्र के अधिकारियों और प्रेस के अन्य सदस्यों को रिहा करना चाहिए, जिन्हें चीन हाल ही में हिरासत में लिया था।
बिडेन ने गुरुवार को कहा, ‘चीन को स्वतंत्र प्रेस को निशाना बनाना बंद करना चाहिए और हिरासत में लिए गए पत्रकारों और मीडिया अधिकारियों को रिहा करना चाहिए। पत्रकारिता का कार्य अपराध नहीं है। ‘
उल्लेखनीय है कि चीन के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते एप्पल डेली के कार्यालयों पर छापा मारा था तथा इसके चार शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही अखबार की संपत्ति को जब्त कर लिया था। अधिकारियों ने एप्पल डेली पर चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए एक विदेशी देश के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है।
एप्पल डेली एक समाचार पत्र है, जिसे चीन की सरकार का विरोध करने के लिए जाना जाना जाता है और मुख्य रूप से हांगकांग से संचालित होता है। अखबार के संस्थापक जिमी लाई को 2019 में अनधिकृत रैलियों का आयोजन करने और उसमें भाग लेने के लिए गिरफ्तार किया गया और जेल की सजा सुनाई गई थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website