Friday , December 26 2025 5:20 AM
Home / News / इमरान पर जानलेवा हमले के बाद पाकिस्तान में भड़की हिंसा, नेशनल हाइवे जाम, PM शहबाज ने घटना की कड़ी निंदा की

इमरान पर जानलेवा हमले के बाद पाकिस्तान में भड़की हिंसा, नेशनल हाइवे जाम, PM शहबाज ने घटना की कड़ी निंदा की


पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसान के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमले के बाद देश में हिंसा भड़क गई। पाकिस्तान के सियाकोट में हमले से भड़के इमरान खान के समर्थकों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिए। डॉन न्यूज टीवी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने वजीराबाद में अल्लाह हो चौक के पास इमरान खान के बख्तरबंद कंटेनर पर गोलियां चला दीं।
हालांकि हमले में इमरान खान बाल-बाल बच गए हैं। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग हुई । ARY न्यूज के मुताबिक इमरान खान को अस्पताल पहुंचाया गया जहां वो खतरे से बाहर हैं।
इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले पर पाकिस्तान के प्रधामंत्री शहबाज शरीफ का बयान भी सामने आया है। उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है की और घटना की तत्काल रिपोर्ट भी मांगी है। शहबाज शरीफ ने आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह को आईजी पुलिस और मुख्य सचिव पंजाब से तत्काल रिपोर्ट मांगने का निर्देश दिया। बता दें कि इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए मार्च निकाल रहे हैं। इस मार्च के दौरान वह जिस गाड़ी में सवार थे, उसी के पास फायरिंग हुई है। इस हमले के बाद इमरान खान को उस गाड़ी से उतारकर कार में बिठाया गया। हमलावरों को पकड़ लिया गया है लेकिन 4 अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।