न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री की फिजी यात्रा के दौरान उनके आगमन पर जिस तरह से फिजी के राष्ट्रपती बैनीमरामा ने अपने स्वागत भाषण में न्यूज़ीलैण्ड को भला बुरा कहा उससे न्यूज़ीलैण्ड के संसद और पत्रकारों में खासा रोष है |
न्यूज़ीलैण्ड के फिजी के प्रती हाल के वर्षों में किये गए वर्ताव और कीवी पत्रकारों की फिजी के प्रती नकारात्मक रिपोर्टिंग के चलते बैनीमरामा ने एक लम्बे चौड़े भाषण में आपने सत्ता हथियाये जाने के तरीके को सही बताते हुए कहा की जिस तरह से न्यूज़ीलैण्ड के पत्रकार फिजी की छवि को दुनिया के सामने पेश कर रहे थे वह उन्हें स्वीकार्य नहीं है |
न्यूज़ीलैण्ड के संसद इसे प्रधानमंत्री जॉन की और न्यूज़ीलैण्ड का अपंमान मान रहें है | लेबर की सांसद एनेट किंग का कहना है की इस तरह एक मेहमान प्रधानमंत्री का अंतरास्ष्ट्रीय मंच पर अपमान स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए | इससे बेहतर होता की न्यूज़ीलैण्ड के प्रधानमंत्री बैनीमरामा को यहाँ बुलाते और सिखाते की अच्छे संबंधों के लिए अच्छी मेज़बानी कैसे की जाते है |
उधर जॉन की सरकार में मंत्री पौला बेनेट कहा की यह अच्छी बात कई की हमारे प्रधानमंत्री ने धैर्य रखा और बैनीमरामा के व्यवहार पर आक्रोश नहीं दिखाया , यह उनकी गरिमा है लेकिन किसी मेजबान राष्ट्रप्रमुख से ऐसे व्यवहार की निंदा की जानी चाहिए |
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website