
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोरोना वायरस की दहशत से निजात दिलाने के लिए लोगों को एक संदेश दिया है। ओबामा ने कहा है कि मास्क छोड़ें और घबराएं नहीं। लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर डर है, ऐसे में ओबामा की यह अपील कारगर साबित हो सकती है। बुधवार को ओबामा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सामान्य सावधानियां बरतनी चाहिए।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मास्क पहनने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोग नियमित अंतराल पर हाथ जरूर धोते रहें। वह बोले, ‘मास्क हेल्थ वर्कर्स (देखरेख में लगा हॉस्पिटल स्टाफ) के लिए छोड़ दें। घबराएं नहीं, एक्सपर्ट की सुनें और साइंस को समझें।’ अमेरिकी लोगों से खासतौर पर अपील करते हुए ओबामा ने लिखा कि लोग सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन (CDC) के अपडेट्स सुनें और अगर बीमार हैं तो घर पर ही रहें।
कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की देखरेख में लगे लोगों के लिए ओबामा की यह अपील कई मायनों में जरूरी भी थी। भारत की तरह अमेरिका में भी देखरेख में लगे लोगों के पास मास्क, चश्मे और अन्य सुरक्षा उपकरणों की कमी है। ऐसा डिमांड बढ़ने से हुआ है। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां अबतक 130 लोगों को कोरोना होने की जानकारी मिली है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website