Wednesday , August 6 2025 11:59 PM
Home / Entertainment / क्यों जोडी फोस्टर कॉमेडी नहीं करती है?

क्यों जोडी फोस्टर कॉमेडी नहीं करती है?


अभिनेत्री जोडी फोस्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि क्यों वह आमतौर पर कॉमेडी करने से परहेज करती हैं। फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, दो बार ऑस्कर जीत चुकीं इस अभिनेत्री ने कहा, “लोग मुझसे पूछते हैं कि ‘आप कॉमेडी क्यों नहीं करती हैं?’ ‘आपने कभी कोई एक रोमांटिक कॉमेडी भी नहीं किया है’ और मैं उनसे कहती हूं, ‘मैंने ‘मेवरिक’ की है।’ लेकिन कई सारी वजहें हैं जिनके चलते मैं कॉमेडी से परहजे करती हूं। मुझे कॉमेडी पसंद है, लेकिन इससे मुझे महत्ता की भावना का कोई एहसास नहीं होता है। एक कलाकार के तौर पर अगर कॉमेडी करूं भी तो इसका खूमांर कुछेक हफ्ते के लिए ही रहता है। फिर कुछ यर्थाथ करने की तलब होने लगती है।”