Wednesday , August 6 2025 10:47 PM
Home / News / ट्रंप की सुरक्षा क्या वेश्याओं संग होटल में सोने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंटों के भरोसे थी, 4500 एजेंट्स पर 27 हजार करोड़ खर्च फिर भी चूक

ट्रंप की सुरक्षा क्या वेश्याओं संग होटल में सोने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंटों के भरोसे थी, 4500 एजेंट्स पर 27 हजार करोड़ खर्च फिर भी चूक


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश के बाद अमेरिका की खुफिया एजेंसी पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपतियों से लेकर पूर्व राष्ट्रपतियों की सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स आखिर क्यों चूक गए? यह भी कहा जा रहा है कि ये खुफिया एजेंट्स क्यों खतरे की आहट पहले से भांप नहीं पाए? इसे समझते हैं।
14 अप्रैल, 2012 की बात है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा था। उस दौरान राष्ट्रपतियों और पूर्व राष्ट्रपतियों की सुरक्षा में लगी अमेरिका की जानी-मानी खुफिया एजेंसी सीक्रेट सर्विस के 11 एजेंटों को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया। ये एजेंट राष्ट्रपति ओबामा की सुरक्षा में लगे थे। मगर, उस दौरान इन एजेंटों ने कोलंबिया के कार्टाजेना के एक होटल के कमरों में वेश्याओं को लेकर आए थे। यह बात तब खुली, जब इन वेश्याओं में से एक के साथ पेमेंट को लेकर विवाद हो गया। यह खबर उस वक्त अमेरिकी मीडिया में सुर्खियां बना। इस घटना के बाद सीक्रेट सर्विस ने अपने एजेंटों के लिए कुछ नए नियम लागू किए। इनमें यह नियम भी बनाया कि अगर कोई एजेंट सुरक्षा में लगा हुआ है तो उसे 10 घंटे पहले से ऐसे होटलों या इमारतों में जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही उसे 10 घंटे पहले से शराब पीने की भी मनाही है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद सीक्रेट सर्विस पर फिर ये सवाल मंडराने लगे हैं कि क्या ट्रंप की सुरक्षा में चूक ऐसी ही लापरवाहियों का नतीजा है या कुछ और? आइए- समझते हैं।
इसी तरह 2015 में भी दो सीनियर सीक्रेट सर्विस एजेंट शराब के नशे में व्हाइट हाउस परिसर में कार लेकर घुस गए और एक बैरियर से टकरा गए। इस घटना की जांच करने वाली यूनाइटेड स्टेट्स हाउस कमेटी ऑन ओवरसाइट एंड गवर्नमेंट रिफॉर्म के अध्यक्ष जेसन शैफेट्ज थे। खुद शैफेट्ज ने कभी यह नहीं बताया कि उन्होंने 2000 के दशक में एजेंसी की नौकरी पाने के लिए आवेदन किया था, जिसे रिजेक्ट कर दिया गया था।
बदले की आग में मीडिया में लीक कर दी जानकारी – सितंबर 2015 में एजेंसी के बारे में यह जानकारी लीक कर दी गई कि उसके असिस्टेंट डायरेक्टर एड लॉवेरी सहित 18 सीक्रेट सर्विस कर्मचारियों या सुपरवाइजरों ने एजेंसी में नौकरी पाने के लिए आवेदन किया था, जिसमें वो सभी फेल हो गए थे। हालांकि, बाद में लॉवेरी को यह नौकरी मिल गई थी। उस वक्त यह मामला इतना उछला कि एजेंसी के निदेशक जो क्लैंसी को शैफेट्ज से माफी मांगनी पड़ी।
उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे एक एजेंट ने बुलाई कॉलगर्ल – इसी तरह मार्च 2017 की बात है, जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस थे। उस वक्त उनकी सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस के एक एजेंट को सस्पेंड कर दिया गया था। दरअसल, उस एजेंट ने मैरीलैंड के एक होटल में कॉलगर्ल बुलाई थी, जिससे मुलाकात के दौरान उसे रंगेहाथ पकड़ा गया था।
बाइडेन के इजराइल दौरे के वक्त महिला पर किया हमला – जुलाई 2022 में जब राष्ट्रपति जो बाइडेन मध्य पूर्व की यात्रा पर थे। उस वक्त भी माचेन येहुदा के होटल में राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे सीक्रेट एजेंट ने एक महिला पर हमला कर दिया था। अमेरिकी सरकार ने फौरन उस एजेंट को इस्राइल से अमेरिका भेज दिया था। उस एजेंट को इजराइली पुलिस ने कुछ समय के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।