
मियामी : गुरुवार की दोपहर मियामी में फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और स्वीटवाटर को जोड़ने वाला एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) ध्वस्त हो गया है। इस हादसे में कई लोग मारे गए। एफओबी की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके कारण आधा दर्जन लोग हताहत हो गए इसके अलावा कई अन्य घायल हो गए।
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की जानकारी नहीं दी है। वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी ने भी अपने बयान में कहा है कि हम फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एफआईयू) – स्वीटवाटर पुल के गिरने से बेहद दुखी हैंं। इस समय बचाव कार्य व हादसे के कारणों की जानकारी ली जा रही है।
यूनिवर्सिटी ने बताया कि 950 टन वजनी यह पुल 174 फुट लंबा था। इसे अगले साल आम जनता के लिए शुरू करने की योजना थी। इसे तूफान व भारी बारिश को झेलने के लिए तैयार किया गया था। अभी हादसे में मृतकों व घायलों की सटीक जानकारी नहीं मिली है। हालांकि आधे दर्जन लोगों के हताहत होने की खबर है साथ ही कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website