Tuesday , October 14 2025 10:55 PM
Home / Entertainment / Bollywood / रवि किशन को रामलीला में सीता बनने पर पड़ती था डांट, पुजारी पिता पूछते थे एक ही सवाल ‘नचनिया बनबे’

रवि किशन को रामलीला में सीता बनने पर पड़ती था डांट, पुजारी पिता पूछते थे एक ही सवाल ‘नचनिया बनबे’


भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने लापता लेडीज में अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा है। एक्टर ने हाल ही में बताया है कि बचपन में जब वो रामलीला में हिस्सा लेते थे तो उनके पिता क्या कहते थे।
एक्टर और राजनेता रवि किशन अक्सर अपनी जिंदगी के राज खोलते हैं और दिलचस्प बातें बताते हैं। हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने अपनी एक्टिंग जर्नी और ‘लापता लेडीज’ में रोल के बारे में खुलकर बात की, जिसे भारत से ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए चुना गया है। उन्होंने अपनी शुरुआत के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैं एक पुजारी का बेटा हूं। मेरे पास कुछ भी नहीं था, बस आध्यात्मिकता और ईमानदारी थी जो मेरे पिता ने मुझे सिखाई थी।’
उन्होंने ‘आज तक साहित्य’ प्रोग्राम में कहा, ‘मैं थिएटर करता था। मैं बचपन में रामलीला में सीताजी का किरदार निभाता था। मुझे भी मेरे पिता ने पीटा है। वह कहते थे ‘नचनिया बनबे’ क्योंकि 80 और 90 के दशक में एक ब्राह्मण होने के नाते, वह समझ नहीं पाते थे।’ रवि किशन ने बताया कि उनका करियर 34 साल के संघर्ष का नतीजा है। उन्होंने अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हुए तेलुगू फिल्मों, हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में काम किया। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे संघर्ष करना पड़ा और यह 34 साल के संघर्ष का परिणाम है।’