
कंगना रनौत ने दावा किया है कि दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी के बाद वह एकमात्र अभिनेत्री हैं जो सही मायने में कॉमेडी करती हैं। गुरुवार को उनका दावा हिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तनु वेड्स मनु की रिलीज के 10 साल होने पर आया। एक ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा, “मैं सतही/विक्षिप्त भूमिकाओं में फंस गई थी। इस फिल्म ने मेरे करियर के आयाम बदल दिए। यह मेनस्ट्रीम में मेरी एंट्री थी और वह भी कॉमेडी के साथ। क्वीन और दत्तो ने मेरे कॉमिक टाइमिंग को मजबूत किया और मैं अकेली ऐक्ट्रेस बन गई, जिसने लिजेंड्री श्रीदेवी के बाद कॉमेडी की।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website