Friday , December 27 2024 9:47 AM
Home / Entertainment / Bollywood / सऊदी अरब ने इमरान खान को सत्ता से हटवाया… PTI नेता की पत्नी बुशरा बीबी का दावा, पूर्व आर्मी चीफ बाजवा का भी लिया नाम

सऊदी अरब ने इमरान खान को सत्ता से हटवाया… PTI नेता की पत्नी बुशरा बीबी का दावा, पूर्व आर्मी चीफ बाजवा का भी लिया नाम


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने एक वीडियो जारी कर बड़ा धमाका किया है। वीडियो संदेश में बुशरा बीबी ने सऊदी अरब और पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा का नाम लेते हुए सनसनीखेज आरोप लगाए हैं और इमरान खान के खिलाफ साजिश की बात कही है।
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई संस्थापक इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने सऊदी अरब पर उनके पति के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। एक दुर्लभ वीडियो संदेश में बुशरा बीबी ने साल 2022 में इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को हटाने में सऊदी अरब की भूमिका की बात कही है। वीडियो संदेश में बुशरा बीबी ने पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का भी नाम लिया है। बुशरा बीबी के वीडियो बयान को पाकिस्तान तहरीक के इंसाफ (PTI) के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है।
इमरान खान की सऊदी अरब की धार्मिक यात्रा का जिक्र करते हुए बुशरा बीबी ने आरोप लगाया कि जब पूर्व प्रधानमंत्री मदीना ‘नंगे पांव’ गए तो जनरल बाजवा को फोन आने शुरू हो गया था। इमरान खान की पत्नी ने सऊदी अधिकारियों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने इमरान के वहां पहुंचने पर नाराजगी जताई थी।
सऊदी अरब पर लगाया आरोप – उन्होंने दावा किया कि सऊदी अधिकारियों ने बाजवा से कहा कि ‘ये अपने साथ किस आदमी को उठा लाए हो… हम इस मुल्क में शरीयत का निजाम खत्म करना चाहते हैं और तुम शरीयत के ठेकेदारों को उठा लाए हो। हम ऐसे आदमी को नहीं चाहते।’ उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद से उन्होंने हमारे खिलाफ ‘बदनामी का अभियान शुरू कर दिया और इमरान को यहूदी एजेंट करना शुरू कर दिया।’