
स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी देती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने पहनावे को लेकर उड़ रहे मजाक पर पलटवार किया है और तंज कसने वालों को खूब खरीखोटी सुनाई है। उन्होंने अपने पति का भी बचाव किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर चर्चा में हैं। पिछले हफ्ते मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कुछ लोगों ने मौलवी से मिलने के लिए उनकी आलोचना की, क्योंकि मुस्लिम मौलवी ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर विवादित बयान दिया था। वहीं, कुछ ने एक्ट्रेस के पहनावे पर तंज कसा और उन्हें ‘रूढ़िवादी’ मानते हुए मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
Swara Bhasker की फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई। लोग ये कहने लगे कि Fahad Ahmad से शादी करने के बाद उनकी लाइफ स्टाइल में कितना फर्क आया है। पहले वो कैसे रहती थीं और अब सिर पर दुपट्टा रखना शुरू कर दिया है। अब इस पर एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया है।
सज्जाद नोमानी से मिलने पर स्वरा भास्कर को मिली नफरत, लोगों का फूटा गुस्सा- महिला शिक्षा के खिलाफ बोलता है मौलाना
नेशनल लेवल पर बहस! – स्वरा ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे अहसास नहीं था कि शादी के बाद मेरे पहनावे को लेकर नेशनल लेवल पर बहस छिड़ जाएगी (विचित्र!)…।’
शादी के बाद की फोटोज कीं शेयर – वो आगे लिखती हैं, ‘संघी कीड़ों को गोबर के लिए और ज्यादा चारा देने के लिए शादी के बाद की मेरी कुछ और तस्वीरें हैं। मुझे खेद है कि फहद अहमद एक रूढ़िवादी मुस्लिम पति के आपके स्टीरियोटाइप में फिट नहीं बैठता।’
पिछले साल फहद से की थी शादी – इन फोटोज में स्वरा की पहले और सिर पर दुपट्टा ओढ़ने वाली फोटो है। फिर पति संग उनकी एक ग्लैमरस फोटो है। प्रेग्नेंसी के टाइम की एक तस्वीर है। और ए घर की फोटो है, जिसमें उन्होंने बच्चे को सीने से चिपकाया है। स्वरा ने 16 फरवरी 2023 को फहद से शादी की थी। एक्ट्रेस ने 23 सितंबर को बेटी राबिया को जन्म दिया।
Home / Entertainment / Bollywood / स्वरा भास्कर का करारा जवाब, पहनावे पर तंज कसने वालों को कहा- मेरे पति आपकी घिसी पिटी सोच में फिट नहीं बैठते!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website