Thursday , July 24 2025 3:18 PM
Home / News / सीरियाई राजधानी के उपनगरीय क्षेत्र में ताजा हवाई हमलों में 10 की मौत

सीरियाई राजधानी के उपनगरीय क्षेत्र में ताजा हवाई हमलों में 10 की मौत


बेरूत: सीरियाई राजधानी के उपनगरीय क्षेत्र में बुधवार को ताजा हवाई हमलों और गोलाबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। यह क्षेत्र विद्रोहियों के कब्जे वाला है।

बचाव कार्य करने वाले एक संगठन और एक निगरानी समूह ने यह जानकारी दी। इस बीच पूर्वी घॉता में सीरिया के सरकारी बलों और रूसी विमानों के हवाई हमलों में कोई कमी नहीं आई है। इस क्षेत्र पर फिर से कब्जे के लिए रविवार से ही हमले तेज कर दिए गए हैं।

बता दें कि इस क्षेत्र में 2012 से ही विद्रोहियों का कब्जा है। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार रविवार से दोनों पक्षों के बीच झड़पें तेज हो गई हैं और रविवार की रात से अब तक कम से कम 260 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया की खबरों के अनुसार कफ्र बातना और अन्य स्थानों पर भी बुधवार को हमले किए गए जिसमें कई लोग हताहत हुए।