Monday , January 26 2026 2:27 AM
Home / Lifestyle / ’10 कदम दूर’…59 के सलमान खान ने भांजी को गोद में उठाकर दे दी नसीहत, टी शर्ट और पैंट्स पहन दिखाया स्वैग

’10 कदम दूर’…59 के सलमान खान ने भांजी को गोद में उठाकर दे दी नसीहत, टी शर्ट और पैंट्स पहन दिखाया स्वैग


59 साल के सलमान खान अपने परिवार पर हर बार जान लुटाते दिखते हैं। खासतौर से बहन अर्पिता और उनके बच्चों के साथ भाईजान बहुत स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। तभी तो बीते दिन भी एक्टर स्वैग और स्टाइल के साथ भांजी आयत को गोद में उठाकर अपने प्यारे- से रिश्ते की भी झलक दिखाई।
सालों से बॉलीवुड में राज कर रहे सलमान खान का कुछ मामलों में कोई भी मुकाबला नहीं है। सुपरहिट फिल्में देने के साथ- साथ सलमान रिश्ते संभालने में भी नंबर- 1 हैं। और, तभी वो अपने परिवार की हमेशा फिक्र करते दिखते हैं। बीते दिन भी जब भाईजान को बहन अर्पिता के परिवार के साथ देखा गया तो कुछ ऐसा ही हुआ। जैसे ही पैप्स सलमान की भांजी को कैप्चर करने के लिए पास आई। तो एक्टर ने तुरंत कहा, ’10 कदम दूर।’
पूरा खान परिवार स्वैग दिखाकर छा गया है। एक तरफ सलमान खान ने हमेशा की तरह कैजुअल लुक में टशन दिखाया। तो दूसरी तरफ अर्पिता, आयुष और सलमान के भांजे और भांजी भी कुछ कम नहीं दिखे। आप भी देखें उनके फोटोज और वीडियोज। (फोटो साभार: योगेन शाह)
टी शर्ट पहनकर छाए सलमान खान – भाईजान सलमान खान को जब भी देखा जाता है, ज्यादातर वो टी शर्ट में ही नजर आते हैं। बीते दिन भी उन्होंने प्लेन टी शर्ट पहनकर स्वैग दिखाया। एक्टर की टी शर्ट की राउंड नेकलाइन है। और, स्लीव्स भी लॉन्ग रखी गई हैं। वहीं, टी शर्ट की परफेक्ट फिटिंग होने की वजह से 59 साल के सलमान की बॉडी भी फ्लॉन्ट होती नजर आ रही है।