Monday , December 22 2025 11:25 AM
Home / News / पाकिस्तान में यात्री बस खड़े ट्रेलर से टकराई, 11 की मौत

पाकिस्तान में यात्री बस खड़े ट्रेलर से टकराई, 11 की मौत


लाहौर: पाकिस्तान के मुल्तान जिले में घने कोहरे के बीच एक यात्री बस हाईवे पर खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बस यहां से राजनपुरा जा रही थी।

पंजाब प्रांत के खानेवाल शहर के निकट उसने वहां खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। घायलों को मुल्तान के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।